सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ओरी की बढ़ी मुश्किल, 252 करोड़ के ड्रग्स केस में मुंबई पुलिस ने किया तलब

252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी  को समन जारी किया है. अधिकारियों ने उन्हें 20 नवंबर 2025 सुबह 10 बजे घाटकोपर यूनिट में पूछताछ के लिए उपस्थित होने का आदेश दिया है.

252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी  को समन जारी किया है. अधिकारियों ने उन्हें 20 नवंबर 2025 सुबह 10 बजे घाटकोपर यूनिट में पूछताछ के लिए उपस्थित होने का आदेश दिया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Ori got summon from mumbai police

252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी  को समन जारी किया है. अधिकारियों ने उन्हें 20 नवंबर 2025 सुबह 10 बजे घाटकोपर यूनिट में पूछताछ के लिए उपस्थित होने का आदेश दिया है. समन का उद्देश्य आरोपी द्वारा किए गए दावों की पुष्टि और मामले में संभावित नेटवर्क की जानकारी जुटाना है.

Advertisment

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से खुला ड्रग्स पार्टी नेटवर्क

इस हाई-प्रोफाइल केस में मुंबई पुलिस पहले ही मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख को गिरफ्तार कर चुकी है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने दावा किया कि वह देश और विदेश में निजी ड्रग्स पार्टियों का आयोजन करता था और कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों को इन पार्टियों में आमंत्रित भी करता था. उसने यह भी कहा कि कई मौकों पर ड्रग्स की आपूर्ति उसने खुद की थी. हालांकि, पुलिस अभी भी इन दावों की गहन जांच कर रही है और किसी भी व्यक्ति की भूमिका साबित नहीं हुई है.

कई हस्तियों के नाम आए, जांच में उठे नए सवाल

आरोपी ने जिन नामों का उल्लेख किया, उनमें बॉलीवुड से जुड़ी कुछ हस्तियां भी शामिल थीं नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ कपूर, अब्बास मस्तान, जीशान सिद्दीकी, लोका और ओरी. पुलिस के अनुसार, यह सूची आरोपी के बयान पर आधारित है, जिसकी सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. इसी कड़ी में ओरी को समन भेजा गया है ताकि मामले की घटनाओं, आयोजनों और कथित संपर्कों को लेकर उनकी जानकारी ली जा सके.

नोरा फतेही की सफाई: 'मुझे अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा'

जब आरोपी के बयान के बाद नोरा फतेही का नाम सामने आने लगा, तो अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी स्थिति स्पष्ट की थी. उन्होंने लिखा था कि वह किसी भी पार्टी का हिस्सा नहीं बनतीं और अपना समय ज्यादातर काम या परिवार के साथ बिताती हैं. उनका कहना था कि, लोग मेरे नाम पर कीचड़ उछाल रहे हैं, जबकि इन मामलों से मेरा कोई लेना-देना नहीं। मैं चुप रही, लेकिन अब बिना वजह मेरा नाम ऐसे मामलों में न घसीटा जाए.

ओरी पर ध्यान क्यों? सोशल मीडिया की दुनिया का लोकप्रिय चेहरा

ओरी सोशल मीडिया पर अपने लाइफस्टाइल और बॉलीवुड से संबंधों के कारण काफी चर्चित हैं। उन्हें अक्सर इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों के साथ देखा गया है. इसी वजह से उनका नाम आरोपी के बयानों में आने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ करना उपयुक्त समझा है.

जांच जारी, पुलिस कर रही दावों की पुष्टि

फिलहाल पुलिस आरोपी की ओर से बताए सभी तथ्यों की स्वतंत्र पुष्टि कर रही है. ओरी को भेजा गया समन भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा है. यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि पूछताछ के बाद जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है और क्या आरोपी के दावे ठोस सबूतों से मेल खाते हैं या नहीं.

Mumbai Police Ori Drug Case
Advertisment