/newsnation/media/media_files/2025/05/24/75HSi00ZPNLNhYBt9DHY.jpg)
मुकुल देव Photograph: (Instagram)
Mukul Dev Death: मुकुल देव (Mukul Dev) की मौत ने सभी को तोड़कर रख दिया है. बॉलीवुड में सन्नाटा पसरा हुआ है तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस बीच मुकुल देव के अंतिम संस्कार की फोटोज सामने आ गई हैं. एक्टर का अंतिम संस्कार दयानंद मुक्ति धाम निजामुद्दीन वेस्ट दिल्ली में किया गया. इस बीच एक्टर के बड़े भाई राहुल देव (Rahul Dev) रोते-बिलखते नजर आए. वहीं उनके साथ उनके करीबी दोस्त विंदू दारा सिंह भी नजर आए.
राहुल देव खुद को संभालते हुए नजर आए
मुकुल देव के इस अंतिम सफर में उनके परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए. मुकुल देव की मौत के बाद की ये पहली वीडियो जिसमें उनके पार्थिव शरीर को लोग लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनके भाई की फोटो साफ नजर आ रही है. उनके चेहरे पर मायूसी साफ नजर आई. फोटोज में मुकुल देव के बड़े भाई राहुल देव सामने आई फोटोज में काफी गुमसुम दिखे और काफी हद तक खुद को संभालते हुए नजर आए. वहीं वह रोते-बिलखते हुए भी नजर आ रहे है.
पीले रंग के कपड़े से ढका गया शरीर
मुकुल देव के पार्थिव शरीर को पीले रंग के कपड़े से ढका गया था. कुछ लोग पार्थिव शरीर को ले जाते हुए नजर आए. भाई के इस आखिरी सफर में बड़े भाई राहुल देव काफी इमोशनल दिखे. चेहरे पर मायूसियत और दिल के टुकड़े को खोने का दर्द उनके चेहरे पर साफ दिखा.
विंदू दारा सिंह रोते हुए नजर आए
इस मौके पर मुकुल देव के करीबी दोस्त विंदू दारा सिंह भी नजर आए. मीडिया से बात करते उनकी आंखों से टपकता आंसू दोस्त को खोने का दर्द साफ बयां कर रहा है. आपको बता दें, मुकुल देव अपने पीछे 22 साल की बेटी सिया को छोड़कर गए हैं. हालांकि उनकी वाइफ शिल्पा से काफी साल पहले ही तलाक हो गया था. मुकुल देव 'सन ऑफ सरदार 2' (Son of Sardar 2) में नजर आएंगे. ये एक्टर की आखिरी फिल्म होगी.
1996 में की टीवी करियर की शुरुआत
मुकुल देव का यूं अचानक चला जाने सभी के लिए शॉकिंग था. एक्टर रवि किशन, बिंदु दारा सिंह, डायरेक्टर विक्रम भट्ट सहित अन्य ने उन्हें याद किया है. विंदु ने ही मुकुल के जाने की खबर की पुष्टि की थी. मुकुल ने 1996 में अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड की फिल्मों में भी देखा गया. बताया जा रहा है कि बीते काफी वक्त से वो बीमार थे.