शक्तिमान की वापसी पर Mukesh Khanna को पड़ी लताड़, तो रणवीर सिंह का नाम लेकर बचते आए नजर

Shaktimaan: शक्तिमान के लिए रणवीर सिंह के नाम की चर्चा तेज होने लगी हैं. वहीं मुकेश खन्ना ने भी इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है. चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ranveer s

Mukesh Khanna, Ranveer Singh

Shaktimaan: 90 के दशक में बच्चों का पसंदीदी सुपरहीरो शो  'शक्तिमान' की वापसी को लगातार खबरें सामने आ रही हैं. जी हां, 19 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत का सुपरहीरो शो फैंस वापस देख पाएंगे. कुछ दिनों पहले शो के एक्टर मुकेश खन्ना (ukesh KhManna) ने इसकी अनाउंसमेंट की थी और एक टीजर शेयर किया था. वहीं अब एक बार फिर से शक्तिमान के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के नाम की चर्चा तेज होने लगी हैं.  वहीं पहले रणवीर को शक्तिमान नहीं मानने वाले मुकेश खन्ना ने भी इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है. चलिए जानते हैं. 

Advertisment

लोगों की सोच का किया खंडन

बता दें, मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- 'मैं इस गाने और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों की गलत धारणा का खंडन करने आया हूं, जो यह सोच रहे हैं कि मैं ही अगला शक्तिमान बनूंगा. मैं क्यों कहूं कि मैं अगला शक्तिमान बनूंगा. मैं पहले से ही शक्तिमान हूं.  मेरे बिना दूसरा शक्तिमान नहीं हो सकता. शक्तिमान के रूप में मुझे शक्तिमान की विरासत का निर्माण करना है.' एक्टर ने आगे लिखा- 'मैंने कभी भी यह साबित करने की कोशिश नहीं की है कि मैं रणवीर सिंह या शक्तिमान की भूमिका निभाने वाले किसी भी व्यक्ति से बेहतर हूं' बता दें, एक्टर का पहले एक बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो रणवीर को शक्तिमान नहीं मानते हैं. 

कौन बनेगा अगला शक्तिमान?

वहीं, मुकेश खन्ना ने अपने पोस्ट में सफाई देते हुए आगे कहा- 'मैं पुराने शक्तिमान के रूप में आज की जनरेशन को एक संदेश देने के लिए केवल इसलिए आया क्योंकि मुझे लगा कि पुराने शक्तिमान नए की तुलना में यह अच्छे से कर सकते हैं क्योंकि पुराने शक्तिमान के पास पिछले 27 वर्षों से पहले से ही तैयार दर्शक हैं.' एक्टर ने नए गाने को लेकर कहा कि वो आज की जनरेशन को अंधेरे से निकालने के लिए ये गाना लेकर आए हैं. वहीं उन्होंन कहा कि- 'आप लोग शांत रहिए क्योंकि नया शक्तिमान आएगा, लेकिन वह कौन होगा, मुझे भी नहीं पता. खोज अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें- करीना से लेकर कियारा तक इवेंट में पहुंची ये बॉलीवुड हसीनाएं, अरबपति बिजनेसमैन की पत्नी ने लूट ली लाइमलाइट

mukesh khanna news Mukesh Khanna On Shaktimaan Dress Ranveer Singh Shaktimaan Mukesh Khanna
      
Advertisment