आलिया भट्ट की शादी में चाचा मुकेश भट्ट को नहीं मिला था न्यौता, राहा से भी आजतक नहीं मिले फिल्म मेकर

Mukesh Bhatt on Alia-Ranbir Marriage: सालों बाद फिल्म मेकर मुकेश भट्ट ने भतीजी आलिया भट्ट की शादी में ना शामिल होने को लेकर बात की. वहीं, एक्ट्रेस की बेटी राहा से भी मिलने की इच्छा जताई.

Mukesh Bhatt on Alia-Ranbir Marriage: सालों बाद फिल्म मेकर मुकेश भट्ट ने भतीजी आलिया भट्ट की शादी में ना शामिल होने को लेकर बात की. वहीं, एक्ट्रेस की बेटी राहा से भी मिलने की इच्छा जताई.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Ranbir-Alia-Mukesh

Ranbir-Alia-Mukesh Photograph: (Alia Instagram/@LehrenRetro)

Mukesh Bhatt on Alia-Ranbir Marriage: बॉलीवुड के फेमस 'द भट्ट ब्रदर्स' यानि महेश और मुकेश भट्ट ने मिलकर कई हिट फिल्में बनाई है. दोनों का  प्रॉडक्शन हाउस विशेष फिल्म्स ऐसा बैनर था, जिसने एक समय पर बॉलीवुड पर राज किया. लेकिन कुछ सालों पहले दोनों भाईयों के बीच अनबन हो गई और उनकी पार्टनरशिप भी टूट गई. लेकिन ये सिर्फ बिजनेस तक ही सिमीत नहीं रहा. दोनों के पर्सनल रिश्ते में भी खटास आ गई. अब हाल ही में मुकेश भट्ट ने भतीजी आलिया भट्ट की शादी में ना शामिल होने को लेकर बात की. 

Advertisment

आलिया की शादी में ना जाने का दुख

हाल ही में, मुकेश भट्ट ने लहरें रेट्रो के साथ बातचीत में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी में न शामिल होने को लेकर बात की. एक्टर ने कहा- 'अगर मैं कहूं कि मुझे बुरा नहीं लगा तो मैं पाखंडी होऊंगा. बेशक, मुझे बुरा लगा. मैं आलिया से बहुत प्यार करता हूं, सिर्फ उससे ही नहीं, शाहीन से भी. इसलिए जब उसकी शादी हुई, तो मैंने सोचा कि मेरी बच्ची की शादी है. मैं वहां जरूर जाना चाहता था.' राहा से मिलने की इच्छा जताते हुए मुकेश ने आगे कहा- 'जब मुझे पता चला कि आलिया प्रेग्नेंट है और उसके बेटी हुई है तो मेरी आंखें तरस गई राहा को देखने के लिए. मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं.'

क्यों हुआ था भट्ट ब्रदर्स का झगड़ा? 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये किस्सा साल 2021 का है, जब मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) आधिकारिक तौर पर 'विशेष फिल्म्स' की बागडोर संभाल रहे थे. तब उन्होंने घोषणा की थी कि महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) अब कंपनी के भविष्य के प्रोजेक्ट्स में शामिल नहीं होंगे. उस समय, मुकेश भट्ट ने ये दावा किया था कि कोई झगड़ा नहीं हुआ था.  लेकिन रिपोर्टों के अनुसार, क्रिएटिव और फाइनेंशियल मतभेद की वजह से ये जोड़ी अलग हुई. हालांकि दोनों के रिश्ते को लेकर अब तक कुछ ऑफिशियल या भी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- 'शर्मा आनी चाहिए', पैपराजी को देख भड़के सनी देओल, हाथ जोड़कर गुस्से में खूब सुनाई खरी खोटी

ये भी पढ़ें- क्रिटिकल कंडिशन में धर्मेंद्र का वीडियो लीक, मायूस दिखें सनी-बॉबी, रोती-बिलखती नजर आई पहली पत्नी

Mahesh Bhatt Mukesh Bhatt Alia Bhatt
Advertisment