/newsnation/media/media_files/n6aWbe9DD87pr6hbNCKT.jpg)
Mukesh Ambani Visit Deepika Ranveer: बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पेरेंट बन गए हैं. हाल में 8 सितंबर को दीपिका पादुकोण ने एक बेटी को जन्म दिया है. रणवीर के घर लक्ष्मी आई है. कपल के फैंस भी इस गुड न्यूज से फूले नहीं समा रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स ने कपल को दिल खोलकर बधाई दी थी. इस बीच भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अस्पताल का दौरा किया है. जी हां, मुकेश अंबानी ने दक्षिण मुंबई स्थित एचएन रिलायंस अस्पताल का दौरा किया, जहां दीपिका पादुकोण भर्ती हैं. मिस्टर अंबानी रणवीर की बेटी से मिलने पहुंचे हैं.
अंबानी के अस्पताल में आई दीपिका की बेबी गर्ल
दरअसल, दीपिका के बच्चे का जन्म मुकेश और नीता अंबानी के अस्पताल में हुआ है. अरबपति अंबानी इसके मालिक हैं. ऐसे में वो कपल से मिलने पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आया है. भारी सुरक्षा के साथ मुकेश अंबानी नये माता-पिता से मिले और उन्हें बधाई दी. वीडियो में अंबानी की गाड़ियां अस्पताल के अंदर जाती नजर आ रही हैं.
दीपिका और रणवीर का अंबानी परिवार के साथ करीबी रिश्ता है. दीपिका और रणवीर ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के जश्न में खूब रंग जमाया था. रणवीर ने स्टेज पर परफॉर्म भी किया था.
ये भी पढ़ें-क्या ऐसी दिखती है दीपिका पादुकोण की नन्ही परी? अस्पताल से बेटी की ढेरों फोटो वायरल, क्या है इनकी सच्चाई
रणवीर की बहन भी पहुंची हॉस्पिटल
रणवीर सिंह की बहन रितिका भवनानी भी परिवार के सदस्यों के साथ अस्पताल गई थीं. दीपिका की मां उज्जवला और बहन भी उनके साथ अस्पताल में हैं. हालांकि, एक्ट्रेस के डिस्चार्ज होने को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
बेटी के नाम का खुलासा नहीं
रणवी सिंह हमेशा से बेटी की चाहत रखते थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो चाहते हैं उनकी दीपिका के जैसी क्यूट बेटी हो. हालांकि, बेटी के जन्म के दो दिन बात तक कपल ने बच्ची के नाम का खुलासा नहीं किया है.
रणवीर फिलहाल पैटरनिटी लीव पर हैं और काम से दूर रहेंगे. यह जोड़ी आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' में साथ नजर आएगी, जो इस दिवाली पर रिलीज होने वाली है.