Bollywood Actress: बॉलीवुड में ऐसे कई कपल हैं, जो सालों से रिलेशनशिप में हैं, साथ रहते हैं. लेकिन इन्होंने अब तक शादी नहीं की हैं. इन्हीं कपल्स में से ये एक्ट्रेस भी है, जो पिछले 12 सालों से एक एक्टर के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही हैं. इस एक्टर की पहले शादी हो चुकी है और एक बेटा भी है. इतना ही नहीं, ये एक्ट्रेस इस हसीना से उम्र में करीब 18 साल बड़ा है. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस और किस एक्टर के साथ सालों से रह रही हैं.
कौन हैं ये एक्ट्रेस?
ये एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्म फैशन से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली मुग्धा गोडसे (Mughda Godse) हैं, जो 26 जुलाई को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. इससे पहले हसीना मॉडलिंग किया करती थी. मुग्धा गोडसे से फैशन के बाद कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, जिनमें 'ऑल द बेस्ट', 'जेल', 'हेल्प', 'हीरोइन' शामिल है. लेकिन फिल्म हेल्प में बिकनी पहन हसीना ने खूब सुर्खियों बटोरी थी. ये एक हॉरर फिल्म थी, जिसमें मुग्धा के साथ बॉबी देओल नजर आए थे. लेकिन इन सबके अलावा हसीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रही.
किस एक्टर को कर रही डेट
मुग्धा गोडसे सालों से 18 साल बड़े एक्टर राहुल देव (Rahul Dev) के साथ लिव-इन मे रह रही है. ये कपल 2013 से साथ हैं और साल 2015 में इन्होंने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया था, तभी से इनके फैंस इनकी शादी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इनके रिलेशनशिप को 12 साल हो चुके हैं, लेकिन कपल ने आजतक शादी नहीं की है. बता दें, राहुल देव की पहले शादी हो चुकी है, उनका एक बेटा भी है जिसका नाम सिद्धांत है. दरअसल, साल 1998 में राहुल देव रीना देव से शादी की थी, लेकिन शादी के 11 साल बाद रीना की कैंसर से मौत हो गई थी. वहीं, अब राहुल और मुग्धा साथ हैं.
ये भी पढें- Ullu App में बोल्ड कंटेंट से इन एक्ट्रेसेस ने खूब कमाए पैसे, बैन के बाद कमाई पर पड़ सकता है असर?