Mufasa: The Lion King Trailer: किंग खान के दोनों बेटों की आवाज से सजा ट्रेलर, आर्यन के बाद छाया लिटिल अबराम

Mufasa: The Lion King Trailer: साल 2019 में आई फिल्म ‘The Lion King’ में सिम्बा और मुफासा की कहानी दिखाई गई थी. वहीं अब फिल्म के दूसरे पार्टा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
mufasa

Mufasa: The Lion King Trailer

Mufasa: The Lion King Trailer: 90’s किड्स मुफासा की कहानी को देखकर बड़े हुए है. वहीं, साल 2019 में आई फिल्म ‘The Lion King’ में सिम्बा और मुफासा की कहानी दिखाई गई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. ‘Disney’ की इस फिल्म को सबसे बहतरीन एनिमेटिड फिल्मों में से एक माना गया था. इस फिल्म को लोगों को इतना ज्यादा प्यार मिला कि फैंस इसके दूसरे पार्टा का इंतजार कर रहे थे, जो अब पूरा हो गया है. फिल्म के अगले पार्ट ‘Mufasa: The Lion King’ का ट्रेलर सामने आ गया है. जिसके हिंदी ट्रेलर को बॉलीवुड के किंग खान के दोनों बेटों ने अपनी आवाज दी है.

Advertisment

किंग खान के छोटे बेटे का डेब्यू

फिल्म के ट्रेलर की बात करे तो इसमें एक नई कहानी देखने को मिलेगी, जो ताका और  मुफासा के ईर्द-गिर्द होगी. मुफासा को फिल्म में एक अनाथ शावक की तरह दिखाया गया है जिसकी मुलाकात ताका से होगी, बाद में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो जाएगी. बता दें, साल 2019 में आई फिल्म ‘The Lion King’ में किंग खान के बड़े बेटे आर्यन खान की आवाज सुनने को मिली थी. वहीं अब दूसरे पार्ट में शाहरुख के छोटे बेटे अबराहम ने डेब्यू किया है. फिल्म में  मुफासा के किरदार को आवाज किंग खन ने दी है. आर्यन ने सिंबा के किरदार को आवाज दी है तो वहीं अबराम ने मुफासा के छोटे वर्जन की डबिंग की है. 

सुनाई देगी इन किरदारों की अवाज

फिल्म  ‘Mufasa: The Lion King’ में एक तरफ जहां शाहरुख खान और उनके दोनों बेटों की आवाज सुनाई देगी.तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म में  एनिमेटिड किरदारों को कई सितारों ने आवाज दी है. संजय मिश्रा ने पुंबा और श्रेयस तलपड़े ने टिमोन के कैरेक्टर को हिंदी अब अपनी आवाज दी है.  वहीं मियांग चैंग ने टाका का किरदार निभाया है. हिंदी के अलावा ये फिल्म तमिल और तेलगू में भी रिलीज की जाएगी. तमिल भाषा में मुफासा के किरदार को अर्जुन दास जबकि में सुपरस्टार महेश बाबू ने अपनी आवाज दी है. ये फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: दर्द से कराहेगी अनुपमा, कॉम्पिटिशन हारने पर मां को कसुरवार ठहराएगी राही

AbRam khan Trailer of Mufasa The Lion King Trailer of Mufasa The Lion King launched shahrukh khan AbRam Khan video Aryan Khan
      
Advertisment