सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'इत्तेफाक' देखने से पहले यहां पढ़ें रिव्यू

फिल्म की कहानी लेखक विक्रम सेठी (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और माया (सोनाक्षी सिन्हा) के इर्द-गिर्द घूमती है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'इत्तेफाक' देखने से पहले यहां पढ़ें रिव्यू

सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना स्टारर मूवी 'इत्तेफाक' 3 नवंबर को रिलीज हो गई। अभय चोपड़ा निर्देशित यह एक थ्रिलर फिल्म है, जो साल 1969 में रिलीज हुई 'इत्तेफाक' से प्रेरित है।

Advertisment

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी लेखक विक्रम सेठी (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और माया (सोनाक्षी सिन्हा) के इर्द-गिर्द घूमती है। विक्रम और माया के पार्टनर का मर्डर हो जाता है और दोनों पर ही हत्या का शक होता है। पुलिस अधिकारी देव (अक्षय खन्ना) को दोनों अलग-अलग कहानी सुनाते हैं और खुद को बेकसूर बताते हैं। अब कौन असली कातिल है, यह जानने के लिए सिनेमाघरों तक जाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: PICS: नागार्जुन की बहू ने शेयर की हनीमून की फोटोज...

मर्डर करने वाले का रहस्य अंत तक बना रहता है। यह दिल दहला देने वाली एक थ्रिलर कहानी है। सोनाक्षी, सिद्धार्थ और अक्षय तीनों ने ही शानदार अभिनय किया है।

अगर बात करें कमियों की तो फिल्म के गानें कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वहीं फिल्म का प्रमोशन भी कम हुआ है, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर दिख सकता है। हालांकि अक्षय खन्ना का मानना है कि रिएलिटी शोज में जाकर फिल्म का प्रमोशन करने से खास फर्क नहीं पड़ता है।

ये भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के दौरान सलमान की सेहत बिगड़ी

Source : News Nation Bureau

siddhartha malhotra Sonakshi Sinha akshay khanna
      
Advertisment