फैंस ने शहनाज-दोसांझ को दिया संदेश 'हौसला रख', फिल्म ने रिकॉर्ड बनाया

‘हौसला रख’ ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में अब तक के सभी पंजाबी फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया की माने तो फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 2.55 करोड़ की कमाई की.

‘हौसला रख’ ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में अब तक के सभी पंजाबी फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया की माने तो फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 2.55 करोड़ की कमाई की.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Hosla Rakh

शहनाज गिल की इस फिल्म का प्रशंसकों को था बेसब्री से इंतजार.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

15 अक्टूबर को रिलीज हुई शहनाज गिल और दिलजीत दोसांझ की मचअवेटेड फिल्म ‘हौसला रख’ ने धमाल मचा दिया है. ‘हौसला रख’ ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में अब तक के सभी पंजाबी फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया की माने तो फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 2.55 करोड़ की कमाई की और इसी के साथ ‘हौसला रख’ पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी मूवी बन गई है. ‘हौसला रख’ ने फिल्म 'शादा' के कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. ‘हौसला रख’ फिल्म के साथ शहनाज ने टीवी की दुनिया से निकल कर पहली बार बड़े पर्दे पर कदम रखा है.

Advertisment

फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग मिली है. आईएमडीबी ने भी फिल्म को 9.6 रेटिंग दी है. फिल्म कॉमेडी ड्रामा जॉनर की पंजाबी फिल्म है. मुख्य भूमिका में दिलजीत दोसांझ और शहनाज गिल के साथ सोनम बाजवा हैं. ये कहानी दो ऐसे कपल की है जो गलती से मां-बाप बन जाते हैं. पूरी कहानी सिंगल पिता के बच्चे को पालने के स्ट्रगल के इर्दगिर्द घुमती है. फिल्म को मिली बंपर ओपनिंग शहनाज की लोकप्रियता को दर्शाता है.
 
दो हफ्ते पहले रिलीज़ हुआ फिल्म का ट्रेलर भी जबरदस्त वायरल हुआ. फिल्म के ट्रेलर ने 2 हफ्ते में यूट्यूब पर रिकॉर्ड 24 मिलियन व्यू कमाए हैं. इन दिनों शहनाज की एक और वीडियो वायरल हो रही है, जो फिल्म ‘हौसला रख’ के प्रमोशन इवेंट की है. जिसमें वो ये कहती नजर आ रही है कि 'मैं खुद को कहूंगी हौसला रख'. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड शहनाज ने टीवी की दुनिया से ब्रेक ले लिया था. फिल्म को मिली बंपर ओपनिंग से एक बात तो साफ हो गई है कि शहनाज के फैंस को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार था.

HIGHLIGHTS

  • अब तक के सभी पंजाबी फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़े
  • ट्रेलर के भी 2 हफ्ते में यूट्यूब पर 24 मिलियन व्यू 
    आईएमडीबी ने भी फिल्म को 9.6 रेटिंग दी है
दिलजीत दोसांझ Diljit Dosanjh Shehnaaz Gill शहनाज गिल FANS film review Hausla Rakh हौसला रख फिल्म समीक्षा प्रशंसक
      
Advertisment