सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन स्टारर निर्देशक दिनेश विजान की रोमांस व एक्शन से भरपूर फिल्म 'राब्ता' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कॉकटेल, लव आजकल, फाइंडिंग फैनी और बदलापुर जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके दिनेश विजान की फिल्म 'राब्ता' हाल ही में काफी विवादों रही।
Advertisment
इस बार डायरेक्शन की कमान संभाले दिनेश विजान ने दर्शकों के सामने पुनर्जन्म और कभी ना मिटने वाले प्यार की कहानी को लेकर हाजिर हैं।
कहानी
फिल्म की कहानी शुरू होती है शिव (सुशांत सिंह राजपूत) से, जो कि बैंकर है। नौकरी पाने की तालाश में सुशांत अमृतसर से बुडापेस्ट जाता है। यहां उसकी मुलाकात सारा (कृति सेनन) से होती है, जो की वहीं पर चोकलेट की दुकान में काम करती है और वहीं से दोनों में मोहब्बत हो जाती है।
पिछले जन्म की अधूरी दास्तान
दोनों शादी करने का फैसला करते हैं, लेकिन शिव को किसी काम के चलते बाहर जाना पड़ता है और जब वो वापस आता है तो सारा उसकी दुनिया से जा चुकी होती है। दोनों के इश्क के बीच आ जाता है एक शख्स और यह सब जुड़ा है उनके पिछले जन्म की अधूरी दास्तान से, जिसे जानने के लिए आपको सिनेमाघरों तक जाना होगा। आपको फिल्म की कहानी शुरू से लेकर अंत तक बांधे रखेगी।
फिल्म की कहानी में कोई भी नयापन नहीं है, जो इसकी कमजोरी को दर्शाता है। कहीं कहीं कहानी में काल्पनिकता अधिक लगती है। लेकिन साथ ही आप पुनर्जन्म की इस लव स्टोरी को काफी इंज्वॉय भी करेंगे।
इस फिल्म की खासियत सुशांत और कृति हैं, जिनकी दमदार केमिस्ट्री और अदाकारी फिल्म की कमजोर कहानी को दबा देती है।
बैकग्राउंड म्यूजिक और गाने शानदार
इसके अलावा फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और गाने दोनों ही दर्शकों के दिलों पर अपनी बेहतरीन छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। वरुण शर्मा फिल्म में हंसाने में कामयाब होते हैं तो वहीं सुशांत का अभिनय सहज और दमदार है।
सुशांत को अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल बखूबी करना आता है, जिसे वो अपने किरदार पर हावी नहीं होने देते। 'राब्ता' के कुछ और सस्पेंस को जानने के लिए दर्शकों सिनेमाघर पहुंचना होगा।