सुशांत सिंह राजपूत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एमएस-धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया। वहीं, फिल्म को क्रिटिक्स के बहुत अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।
पहले दिन के कलेक्शन के मामले में 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' ने शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' को भी पीछे छोड़ दिया। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 21.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यही नहीं, इसके सभी शोज हाउसफुल जा रहे हैं।
बता दें कि हिंदी मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर दिया था कि फिल्म पहले दिन ही जबरदस्त बिजनेस करेगी।