'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' मूवी रिव्‍यू: मनोरंजन के नाम पर अत्याचार

लड्डू की भूमिका में विवान शाह हैं जबकि लाली की भूमिका में अक्षरा हासन और वीर के किरदार में गुरमीत चौधरी नजर रहे हैं। इसे त्रिकोणीय प्रेम कहानी भी कह सकते हैं।

लड्डू की भूमिका में विवान शाह हैं जबकि लाली की भूमिका में अक्षरा हासन और वीर के किरदार में गुरमीत चौधरी नजर रहे हैं। इसे त्रिकोणीय प्रेम कहानी भी कह सकते हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' मूवी रिव्‍यू: मनोरंजन के नाम पर अत्याचार

'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' मूवी रिव्‍यू: बेदम कॉमेडी

हिंदी फिल्मों में कई बार एंटरटेनमेंट के नाम पर दर्शकों के साथ अत्याचार किया जाता है। एक बार फिर यही काम किया है फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' ने।

Advertisment

मनीष हरिशंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी लाली और लड्डू के इश्क से शुरू होती है। लेकिन कहानी में एक के बाद एक ट्विस्‍ट है। पहला ट्विस्‍ट तब‍ आता है जब किसी वजह से लाली, लड्डू से नहीं बल्कि वीर से शादी करने का फैसला ले लेती है।

लड्डू की भूमिका में विवान शाह हैं जबकि लाली की भूमिका में अक्षरा हासन और वीर के किरदार में गुरमीत चौधरी नजर रहे हैं। इसे त्रिकोणीय प्रेम कहानी भी कह सकते हैं।

फिल्म की कमजोर कहानी और भटकी पटकथा ने इसे नीरस कर दिया है। कई दृश्य ऐसे लगे जो बेवजह ही इस प्रेम कहानी में दिखे।

ये भी पढ़ें: कमल हासन के चेन्नई के घर में लगी आग, सुरक्षित बचाने के लिए स्टॉफ का किया धन्यवाद

विवान शाह ने अच्छे अभिनय का जौहर दिखाया है, लेकिन वह इस बार शाहरुख खान के साथ अपनी पहली फिल्‍म 'हैप्पी न्यू ईयर' के मुकाबले बेहद अभिनय में बेहद कमजोर नजर आए।

कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन इस बार भी दर्शकों पर अपना जादू कर पाने में नाकाम रहीं। गुरमीत चौधरी, संजय मिश्रा, सौरभ शुक्ला, रवि किशन और दर्शन जरीवाला का अभिनय फिर भी अच्‍छा रहा।

हालांकि यह एक पारिवारिक फिल्म है, जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है। इस फिल्म में मनोरंजन मिलेगा।

यह भी पढ़ें- 64वां नेशनल फिल्म अवार्ड: रूस्तम बनें अक्षय कुमार, 'नीरजा' बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म, देखें यहां पूरी लिस्ट

Source : News Nation Bureau

laali ki shaadi mein laddoo deewana movie review
      
Advertisment