एक कॉन्ट्रैक्ट और मिली बड़ी पहचान, फिर भी सुशील कुमार को हमेशा 'सुख लगा इक ढलती छांव'
Sawan 2025 Upay: सावन से पहले घर से बाहर निकाल दें ये चीजें, वरना घर की सुख-समृद्धि में आ सकती है बाधा
जन्म लेते ही बच्चे ने ये क्या कर दिया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
झारखंड हाईकोर्ट में जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के रिजल्ट को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
कैंसर की वजह से हिना खान के पैसे हो गए बर्बाद, एक्ट्रेस बोलीं- 'परेशानी में घिरे हुए थे, याद नहीं रहा'
मैदान पर आया 'सुपरमैन', ये कैच देखकर यही कहेंगे फैंस, श्रीलंका के खिलाड़ी का वीडियो हुआ वायरल
एक बाइक पर 1 नहीं आठ सवार युवकों का वीडियो हुआ वायरल
शनाया कपूर पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने लुटाया प्यार, डेब्यू से पहले शेयर किया स्पेशल पोस्ट
'नाम है मेरा पंत, समझ मत लेना संत', ऋषभ और गंभीर ने खोले ड्रेसिंग रूम के कई राज

काबिल मूवी रिव्यू: रितिक रोशन का शानदार काम, फिल्म प्यार, इमोशंस से भरपूर

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने भी फिल्म की काफी ताारीफ की है।

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने भी फिल्म की काफी ताारीफ की है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
काबिल मूवी रिव्यू: रितिक रोशन का शानदार काम, फिल्म प्यार, इमोशंस से भरपूर

रितिक रोशन और यामी गौतम

रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' को समीक्षकों के साथ-साथ आलोचकों ने काफी सराहा है। फिल्म को शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'रईस' से काफी बेहतर बताया जा रहा है। 'काबिल' की सभी सिने स्टार भी तारीफ कर रहे हैं। ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने भी फिल्म की काफी तारीफ की है।

Advertisment

यह फिल्म रितिक रोशन को कामयाबी के नए शिखर तक ले जाने का दमखम रखती है। काबिल रितिक ने इस फिल्म में अभिनय की दमदार ​मिसाल को पेश किया है। फिल्म के डायरेक्टर संजय गुप्ता ने जिस तरह ये सीन डायरेक्ट किए हैं। देखने से बिल्कुल भी अविश्वसनीय नहीं लगते। मतलब कि जब आप इन्हें पर्दे पर देखेंगे आपको कुछ भी नकली नहीं लगेगा।

फिल्म में रितिक रोशन ने रोहन भटनागर को किरदार निभाया है, जो एक डबिंग आर्टिस्ट हैं। वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस यामी गौतम पिआनो आर्टिस्ट हैं। दोनों की मुलाकात रोहन की एक करीबी मुखर्जी आंटी के जरिए होती है।

ये भी पढ़ें, 'रईस' मूवी रिव्यू: शाहरूख खान से दमदार दिखे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

अपनी कमियों के बावजूद रोहन और सुप्रिया जिंदगी के प्रति एक सकारात्मक रवैया रखते हैं। फिल्म के दो सीन में ही आप उनके प्यार को महसूस कर सकते हैं। फिल्म के कई सीन्स दिल को छूने वाले हैं। फिल्म कई मायनों में बेहद शानदार है। इसे देखने के बाद हर कोई यही कहेगा कि काबिल रितिक रोशन ने वाकये में दर्शकों को एक बार फिर से अपना दीवाना बना दिया है।

काबिल ट्रेलर

Source : News Nation Bureau

Hrithik Roshan kaabil
      
Advertisment