सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'दहाड़' अमेजन प्राइम पर आ गई है. फिल्म स्ट्रीम होते ही लोगों ने इसे देखने शुरू किया और सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू भी दे डाले. शुरुआती रुझान से तो ऐसा लग रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब रही हैं. सोना की दहाड़ इस वक्त ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है. ज्यादातर लोग सोनाक्षी सिन्हा और विजय वर्मा की तारीफ करते दिखे. दोनों ने ही अपने-अपने किरदार में ऐसी जान फूंकी है कि आप तारीफ किए बिना रह ही नहीं पाएंगे. विजय वर्मा को तो आप जानते ही हैं लेकिन सोनाक्षी ने भी अपनी किरदार मजबूती से पकड़ा है.
सोशल मीडिया पर मचा गदर
इंटरनेट यूजर्स सोनाक्षी से काफी खुश दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, यह सोनाक्षी की अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस है. इस फिल्म में उन्होंने सच में दहाड़ा है. एक ने लिखा, इस सीरीज से मेरा वीकएंड शानदार होने वाला है. वैसे सोनाक्षी और विजय ही क्या फिल्म की पूरी स्टार कास्ट काफी इंप्रेसिव है. क्रिटिक्स भी सोनाक्षी की तारीफ करते दिख रहे हैं, सुचारिता त्यागी ने लिखा, दहाड़ की कास्टिंग बेहतरीन है, सही तरीके से पेश किया गया है और यह एक शानदार शो है...मुझे यह बहुत पसंद आई. इस फिल्म को ज्यादातर चार स्टार मिले हैं. सुकन्या ने लिखा, सोशल कमेंट्री और सीरियल किलर थ्रिलर को एक साथ एक कहानी में पिरोया गया है. इस फिल्म से आप जुड़ते चले जाएंगे.
Needless to say, #Dahaad is one of the most impactful series that you should not miss! With great performances, a gripping story, and a hard-hitting impact, this crime thriller series has it all! Streaming now only on @primevideoIN! #DahaadOnPrime @excelmovies @tigerbabyfilms pic.twitter.com/8UmPYxcKYv
— Pooja Nawathe (@nawathepooja) May 12, 2023
#Dahaad is a well-cast, cautiously executed, meticulous show. Liked it a whole lot.
— Sucharita Tyagi (@Su4ita) May 12, 2023
My complete review - https://t.co/mH45HPdXFq#DahaadOnPrime pic.twitter.com/xVagjRvmSk
Social commentary and serial killer thriller bundled in one, #Dahaad is an engrossing and intricate study in human behaviour and impulses at the root or receiving end of crime and chaos. Review: https://t.co/Uayo1S79Xl
— Sukanya Verma (@SukanyaVerma) May 12, 2023
अनमोल जामवाल ने लिखा, विजय वर्मा एक बार फिर छा गए. तारीफों के बीच एक ट्वीट ऐसा भी दिखा जिसमें दहाड़ को नॉट सो इंप्रेसिव बताया गया. B'wood नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, दहाड़ देखकर निराशा हुआ. इसमें बस ब्लैक एंड व्हाइट राइटिंग नजर आती हैं. सोनाक्षी के डायलॉग बड़े ही बेकार तरीके से लिखे गए हैं. लेखक का इरादा ठीक था लेकिन वह इसे सही तरीके से पेज नहीं उतार पाया. सोमेन ने लिखा, मैंने जब सीरीज शुरू की तो मैं रुक ही नहीं पाया और बैक टु बैक 4 एपिसोड देख चुका हूं. जबरदस्त है आप भी देखें.
An unhinged #VijayVarma ....again!
— ANMOL JAMWAL (@jammypants4) May 3, 2023
Yes please 🙏#Dahaad pic.twitter.com/8bCKgwLeQD
#DahaadReview#Dahaad, an Big Roar of A Dabangg Women Cop, Against Patriarchy, Cast System, Dowry with the Most Intense Phycological Crime Thriller in Recent Times.
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) May 12, 2023
⭐⭐⭐💫 For this very sensible web series, crafted with a Brilliant story line, and finest performance.… pic.twitter.com/MZ8hDK93ho
Dahaad is such a letdown. Full of black and white writing. Sonakshi’s dialogues were so poorly written. The writer’s intention is right, but execution is terrible #Dahaad #DahaadOnPrime
— B’wood (@Twentyo52159919) May 12, 2023
Started watching #Dahaad at midnight, I thought will just sample the pilot. Could not stop watching, saw four episodes till 4am. Binged something after ages. Ekdam kadak stuff. And so many issues ka full nichod. Congrats @vikSchandra @Sumitaroraa and everyone else on the series.
— somen mishra (@somenmishra0) May 12, 2023