प्रभास (Prabhas) को आखिरी बार बाहुबली (Bahubali) और साहो (Saaho) जैसे रोल में देखा गया था. जिसमें रोमांस कम और एक्शन ज्यादा था. लेकिन अब प्रभास पूरे 2.5 साल के ब्रेक के बाद फिल्म 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) के साथ पर्दे पर लौट आए हैं. जो कि एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) लीड रोल में हैं. जिसमें दोनों की केमिस्ट्री दिखाई गई है. बता दें कि दर्शकों को प्रभास की इस मूवी का काफी समय से इंतजार था. जो आखिरकार आज पर्दे पर रिलीज कर दी गई है और रिलीज के साथ ही थिएटर्स फुल हो गए हैं. दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है.
'राधे श्याम' (Radhe Shyam) 1970 की लव स्टोरी पर बेस्ड हैं. जहां लोगों का हाथ पढ़ने वाले प्रभास की कहानी नियति और उनकी लेडी लव के बीच संघर्ष करती है. इस फिल्म की पूरी शूटिंग यूरोप में हुई है. जिसमें प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के अलावा भाग्यश्री, कृष्णम राजू, सचिन खेड़ेकर, जगपथि बाबू, जैसे कई कलाकार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. दर्शक न केवल कलाकारों की इस फिल्म को देख रहे हैं. बल्कि अपने रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर दे रहे हैं.
जहां कई लोग इस फिल्म पर हार्ट वाले इमोजी शेयर कर रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है, 'राधे-श्याम फिल्म बिल्कुल एक कविता की तरह है. बेहतरीन डायरेक्शन, विजुअल्स और म्युजिक'. जबकि कई लोगों ने कमेंट किया है, 'मुझे याद है कि किस तरह साहो को नेगेटिव कमेंट्स मिले थे. ऐसे में फैंस को एक अच्छी फिल्म का इंतजार था. जो राधे-श्याम (Radhe Shyam) की रिलीज के साथ खत्म हो गया है'. इस तरह के कई कमेंट्स इस फिल्म के लिए किए जा रहे हैं.
वहीं, बात करें फिल्म की तो इसे राधे-कृष्ण कुमार ने डायरेक्ट किया है. वहीं टी-सीरीज (T-series) और यूवी क्रिएशन्स (UV Creations) के बैनर तले इसका प्रोडक्शन हुआ है. जिसका बजट कुल 300-350 करोड़ रुपये है. फिल्म की रिलीज के पहले दिन ही लोगों के रिएक्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि पर्दे पर ये कमाल दिखाते हुए ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है.