बॉलीवुड में अब तक खेल पर कई बायोपिक बन चुकी हैं। लेकिन इस बार 'दंगल' ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो उसे अन्य फिल्मों से जुदा बनाती है। डायरेक्टर नितेश तिवारी ने फिल्म के हर सीन, हर एक्सप्रेशन, हर डायलॉग को बखूबी पर्दे पर उतारा है।
करीब दो घंटे 50 मिनट की इस फिल्म में दर्शकों को वो सब मिलेगा, जिसकी उम्मीद लेकर वह सिनेमा घर में पहुंच रहे हैं। फिल्म में कॉमिक टाइमिंग बेहद सटीक हैं, जो दर्शकों को आखिर तक बांधे रखेगा। फिल्म की कहानी जानने के बाद शायद ही कोई होगा, जो अपने आपको आमिर खान की अदाकारी देखने से रोक पायेगा।
कहानी
'दंगल' हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित फिल्म है। एक बेटे के चाहत में महावीर सिंह फोगाट की चार बेटियां पैदा हो जाती हैं। महावीर सिंह को बेटा चाहिए, क्योंकि वह अपना सपना अपने बेटे के माध्यम से साकार करना चाहता है। लेकिन सारे तरीके आजमाने के बाद फोगाट को उस समय सफलता हाथ लगती है। जब उसकी बेटियां अपने दांव-पेच से एक लड़के को पीट देती हैं। इसके बाद ही महावीर सिंह अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती के गुर सिखाने में जुट जाते हैं।
इस बीच फिल्म की कहानी में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। फिल्म के सभी डायलॉग काफी खूबसूरती से बड़े पर्दे पर उकेरे गये हैं। फिल्म की ये हर एक लाइन अपने आप में सारे दर्द बयां कर जाती है। बाप-बेटी के रिश्ते पर बनी ये फिल्म उनके प्यार, तकरार और फटकार सब कुछ दिखाती है।
फिल्म में अपनी मंझी हुई अदाकारी से आमिर खान ने साबित कर दिया है कि उन्हें यूं ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट का तमगा नहीं दिया गया है। उन्होंने महावीर सिंह की जिंदगी एक बार फिर से समाज के सामने जीवंत कर दिया है।
फिल्म में रेसलिंग के कुछ ऐसे सीन्स और शॉट्स हैं, जिन्हें देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे। फिल्म का फर्स्ट हाफ तो अच्छा है ही, लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म जो रफ्तार पकड़ती है, उसे देखना और भी खास है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि 'दंगल' बॉक्स आॅफिस के अखाड़े पर भी गोल्ड जीतने का दमखम रखती है।