Mouni Roy Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों अपनी फिल्म 'द भूतनी' को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में फिल्म की पूरी टीम प्रमोशन के लिए पहुंची थी. जहां मौनी रॉय के लुक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. वहीं अब एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी सर्जरी को लेकर काफी ट्रोल हो रही है. द भूतनी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मौनी रॉय का फोरहेड खूब सुर्खियों में रहा था. वहां उनके माथे पर कुछ लाइंस दिखाई दे रही थी.
लोगों ने किया ट्रोल
जिसके बाद कुछ यूज़र्स ने यह तक दावा कर डाला था कि इन्होंने सर्जरी करवाई है और उसी का यह नतीजा है. वहीं ट्रोल के बाद अब एक्ट्रेस ने अपने नए हेयर स्टाइल से इसे छिपाने की कोशिश की उन्हें ट्रोल करते हुए किसी एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि यह जितनी सुंदर पहले लगती थी उतनी ही बुरी यह अब दिखती है वहीं किसी एक अन्य यूजर ने कहा कि कुछ दिनों के बाद यह राखी सावंत जैसी दिखने लगेंगी और इस तरह से अब एक बार फिर से मोनी रॉय को सोशल मीडिया पर उनके सर्जरी को लेकर ट्रोल किया जा रहा है.