/newsnation/media/media_files/2025/06/17/JgvchxQrati14QIT4rhc.jpg)
Thriller Film On OTT: ओटीटी पर कॉमेडी, हॉरर और रोमांटिक से लेकर क्राइम थ्रिलर तक, हर जॉनर कि फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिल जाती हैं. हालांकि OTT दर्शकों के बीच इन दिनों सस्पेंस, क्राइम थ्रिल बेस्ड फिल्मों और शोज का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है. अगर आप भी इस तरह के ओटीटी शोज देखना पसंद करते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म का नाम लेकर आए है, जिसकी कहानी नेक्स्ट लेवल की है. खास बात है कि पहले मिनट से ही इस फिल्म में सस्पेंस शुरू हो जाता है.इस फिल्म की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी.
10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
ये फिल्म एक 70 साल की बुढ़िया के इन्तेकाम की कहानी दिखाती है, जो अपनी 10 साल की नातिन संग हुए दुष्कर्म का बदला लेती हैं. बदले की आग में जलती 70 साल की बुढ़िया इस फिल्म के अंत में कुछ ऐसा करती है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप उठेंगी. फिल्म की शुरूआत ही दर्दनाक होती है.
जब एक गरीब परिवार की 10 साल की बच्ची को कोई अगवा कर ले जाता है और उसके साथ दुष्कर्म करता है. परिवार को बच्ची बेहोशी के हालत में मिलती है. झोपड़पट्टी में रहने वाले इस परिवार में कुल 4 लोग होते हैं. ऐसे में उनके घर की 10 साल की लड़की के साथ जब से हादसा होता है तो हर किसी के होश उड़ जाते हैं..
70 साल की बुढ़िया लेती है इन्तेकाम
इस गरीब परिवार में बच्ची के माता-पिता और उसकी दादी, जिसे लोग अज्जी कहते हैं. अज्जी सिलाई करके अपना खर्चा निकालती है. ये सभी अपनी बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के लिए आवाज उठाते हैं. उसके लिए इंसाफ की मांग करते हैं. लेकिन रुलिस भी उनकी मदद नहीं करती हैं. क्योंकि बच्ची के साथ गलत काम करने वाला व्यक्ति शहर के बहुत बड़े विधायक का बेटा होता है.
जब बच्ची को इंसाफ नहीं मिलता है तो फिर अज्जी उससे इन्तेकाम लेने का प्लान बनाती है. पूरी कहानी अज्जी के बदले की ही है. अंत के कुछ डिस्टर्बिंग सीन देख आप बेहोश भी हो सकते है. अज्जी उस व्यक्ति को ऐसी सजा देती है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप उठेगी. इस फिल्म का नाम 'अज्जी (Ajji)' है, जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ का कैंसर सर्जरी के बाद हुआ ऐसा हाल, गले पर दिखे घाव के निशान, वीडियो में रोते हुए सुनाई पूरी दास्तां