/newsnation/media/media_files/grut0QlqWLYx8yAcHjUV.jpg)
Mithun Chakraborty Dadasaheb Phalke Award
Mithun Chakraborty Dadasaheb Phalke Award: दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को इंडियन सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. केंद्रिय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बात की घोषणा कर बताया कि मिथुन दा को 8 अक्टूबर को 70वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में सम्मानित किया जाएगा. एक्टर को ये पुरष्कार मिलना एक्ट्रेस जया प्रदा (Jaya Prada) ने गर्व का क्षण बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके लिए ये सम्मान की बात हैं क्योंकि वो मिथुन दा के साथ दो फिल्मों में काम कर रही हैं. चलिए जानते हैं, एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा-
जया प्रदा ने मिथुन दा के साथ शेयर की फोटो
जया प्रदा ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री मिथुन चक्रवर्ती जी का भारतीय सिनेमा जगत के सर्वोच्च सम्मान 'दादा साहेब फाल्के पुरस्कार' के लिए चयनित होने पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.' इसी के साथ एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि ये फिल्म जगत के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा- 'यह फिल्म जगत में हम सभी के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि मिथुन दा एक 'महानायक' हैं. उन्होंने कई भाषाओं की कई फिल्मों में काम किया है. मेरे लिए यह बेहद खास है कि उन्हें यह सम्मान मिल रहा है, क्योंकि हम आने वाली दो फिल्मों पर साथ काम कर रहे हैं. हमने 'रिवाज' और दूसरी फिल्म 'फौजी' भी पूरी कर ली है, जिसमें मैं दादा (मिथुन चक्रवर्ती) और प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हूं.'
ये भी पढ़ें- मिथुन के अलावा इन महान हस्तियों को भी मिल चुका है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, यहां देखे लिस्ट
जया प्रदा और मिथुन दा की फिल्में
जया प्रदा और मिथुन (Mithun Chakraborty-Jaya Prada Films) दा ने 80-90 के दशक में कई बॉलीवुड फिल्मों में एक साथ काम किया है. जिनमें, गंगा जमुना सरस्वती, स्वर्ग से सुंदर, ऐसा प्यार कहां, मुद्दत जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं अब ये दोनों 'रिवाज' और 'फौजी' में नजर आने वाले हैं. मिथुन चक्रवर्ती की बात करें तो उन्होंने अपने करीब 5 दशक के करियर में बांग्ला, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, ओडिया और भोजपुरी की फिल्मों में काम कर चुके हैं.मिथुन को 3 बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. उन्हें जनवरी 2024 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ें- Govinda को लगी गोली, आनन-फानन में अस्पताल में कराए गए भर्ती