/newsnation/media/media_files/2025/05/31/fxlCQOAhSggcaDLpGNAC.jpg)
नंदिनी गुप्ता Photograph: (Instagram)
Miss World 2025: इस टाइम हर किसी की नजरें हैदराबाद के हाइटेक्स प्रदर्शनी सेंटर पर टिकी हुई है. जहां पर 72वें मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले हो रहा है. वहीं भारत की ओर से मंच पर नंदिनी गुप्ता प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जो कि राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं. सभी की निगाहें टिकी हुई है कि किस टॉप मॉडल को ताज पहनाया जाएगा. आइए आपको बताते है कि कौन है नंदिनी गुप्ता.
कौन है नंदिनी गुप्ता
इस बार इस मंच पर भारत की तरफ से नंदिनी गुप्ता प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जो कि राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं. कोटा के सेंट पॉल स्कूल से पढ़ाई करने वाली नंदिनी फिलहाल मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन कर रही हैं. नंदिनी ने महज 19 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया 2023 (Nandini Gupta Femina Miss India 2023) का खिताब अपने नाम कर लिया. इससे पहले वह फेमिना मिस राजस्थान भी रह चुकी हैं. वहीं अब 21 साल की उम्र में वह मिस वर्ल्ड के मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
मिस इंडिया बनना चहाती थीं
नंदिनी 10 साल की उम्र से ही मिस इंडिया बनना चाहती थीं. फेमिना मिस वर्ल्ड 2023 में जब उनसे पूछा गया था कि क्या वह दुनिया को बदलना चाहेंगी या खुद को बदलना चाहेंगी. तो नंदिनी ने अपने जवाब में कहा था कि मुझे लगता है कि मैं खुद को बदलूंगी क्योंकि, जैसे सराहना घर से होती है और दान घर से शुरू होता है, बदलाव भी भीतर से आता है. इसलिए यदि आपके पास खुद को बदलने की शक्ति है, तो आप दुनिया को बदल सकते हैं.
सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स
नंदिनी गुप्ता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी मॉडलिंग की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर नंदिनी के ऑफिशियल अकाउंट पर 1 लाख से ऊपर 1.37K फॉलोअर्स हैं.
भारत को मिला इतनी बार खिताब
नंदिनी गुप्ता से पहले भारत में छह बार मिस वर्ल्ड का खिताब आ चुका है. अब नंदिनी से उम्मीद है कि वो सातवीं बार भारत को मिस वर्ल्ड का ताज दिलवाएंगी. भारत की जिन छह सुंदरियों ने मिस वर्ल्ड का ताज पहना है उनमें रीता फारिया (1966), ऐश्वर्या राय (1994), डायना हेडन (1997), युक्ता मुखी (1999), प्रियंका चोपड़ा (2000) और मानुषी छिल्लर (2017) के नाम शामिल हैं. अब आठ साल बाद नंदिनी गुप्ता से फिर से उम्मीदें बंधी हैं.