/newsnation/media/media_files/2025/05/31/TLoGSXk5NbOx7rgoXPiN.jpg)
नंदिनी गुप्ता Photograph: (Instagram)
Miss World 2025: पूरे देश कि निगाहें इस वक्त हैदराबाद में चल रहे 72वें मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले पर टिकी हुई है. दुनिया की 108 सुंदरियों के बीच इस खिताब के लिए आज आखिरी मुकाबला होगा. इस बार भारत की ओर से मंच पर नंदिनी गुप्ता प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जो कि राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं. जिसके बाद सभी को उम्मीद है कि आठ साल बाद भारत को एक बार फिर मिस वर्ल्ड का ताज (Miss World Crown) मिलेगा. वहीं इस खास मौके पर कई बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे है.
मिस वर्ल्ड बनने का टूटा सपना
अर्चना कोचर के गाउन में नंदिनी ने स्टेज पर कल्चरल परफॉर्मेंस दी थी. इससे पहले उन्होंने पवित्र नदी गंगा से प्रेरित गाउन में भी रैंप वॉक की थी. कल्चरल परफाॅर्मेंस में जहां सभी देशों के प्रतियोगियों ने अपने-अपने नृत्य पेश किए. वहीं नंदिनी ने पारंपरिक गिद्दा नृत्य किया. नंदिनी ने 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के टाॅप 40 में जगह बना ली थी. क्वार्टर फाइनलिस्ट बनने के बाद उन्होंने टॉप- 5 में अपनी जगह बनाई, लेकिन वह टॉप 2 से बाहर हो गईं. जिसके बाद उनका मिस वर्ल्ड बनने का सपना टूट गया.
कौन है नंदिनी गुप्ता?
नंदिनी ने महज 19 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया 2023 (Nandini Gupta Femina Miss India 2023) का खिताब अपने नाम कर लिया. इससे पहले वह फेमिना मिस राजस्थान भी रह चुकी हैं. वहीं अब 21 साल की उम्र में वह मिस वर्ल्ड के मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. नंदिनी के अलावा मिस वर्ल्ड 2025 (Miss World 2025) में कुल 108 हसीनाओं ने पार्टिसिपेंट किया था. इस इवेंट में 3500 लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.
नंदिनी के गाउन की खासियत
भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए मिस वर्ल्ड फिनाले में उतरीं नंदिनी गुप्ता का गाउन गंगा नदी से प्रेरित है. पानी और रौशनी को श्रद्धांजलि देते हुए इस गाउन को तैयार किया गया है. मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन के पेज पर उनके गाउन की तस्वीर शेयर की गई है. इस गाउन को वियतनाम के फैशन डिजाइनर ट्रूयेन ने तैयार किया है.
वेनेजुएला से भारत की टक्कर
भारत की तरह वेनेजुएला ने भी अब तक 6 बार मिस वर्ल्ड टाइटल पर अपना कब्जा जमाया है. ये दोनों देश सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने के मामले में सबसे आगे हैं. अब देखना होगा कि 72वें मिस वर्ल्ड का ताज किस देश के नाम होता है.मिस वर्ल्ड में भारत ने अब तक 6 बार जीत दर्ज की है. साल 1966 में पहली बार रीता फारिया ने ये खिताब जीता था. उनके बाद ऐश्वर्या राय (1994), डायना हेडन (1997), युक्ता मुखी (1999), प्रियंका चोपड़ा (2000) और मानुषी छिल्लर (2017) मिस वर्ल्ड बनीं.
क्या होगा प्राइज
इस साल की मिस वर्ल्ड विजेता को मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन और उसके पार्टनरशिप द्वारा 1 मिलियन डॉलर लगभग 8.5 करोड़ रुपए का कैश प्राइज दिया जाएगा.