मिस वर्ल्ड 2024 विजेता Krystyna ने दिखाया अपना ट्रेडिशनल अवतार, कहा 'इसके लिए बहुत उत्साहित थी'

इस साल के मिस वर्ल्ड के आयोजन की घोषणा हो चुकी है, जिसे इस बार तेलंगाना, हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर हाल ही में एक ओपनिंग सेरेमनी हुई थी जिसमें मिस वर्ल्ड 2024 की विजेता क्रिस्टीना भी शामिल हुई थीं.

इस साल के मिस वर्ल्ड के आयोजन की घोषणा हो चुकी है, जिसे इस बार तेलंगाना, हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर हाल ही में एक ओपनिंग सेरेमनी हुई थी जिसमें मिस वर्ल्ड 2024 की विजेता क्रिस्टीना भी शामिल हुई थीं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
v vfvvv

Image Credit: Social Media

Miss World 2024 Winner Kristina Wears Traditional Outfit: मिस वर्ल्ड 2025 के कार्यक्रम की घोषणा हाल ही में की गई है. इसको लेकर लोगों में उत्साह बढ़ रहा है,  ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस बार ये कार्यक्रम तेलंगाना, हैदराबाद में आयोजित किया जा रहा है. बीते दिन इसकी एक ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई थी, जिसमें कई कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था, जिनमें मिस वर्ल्ड 2024 की विजेता क्रिस्टीना भी शामिल थी, जिन्होनें अपनी प्रेजेंस से भारत के लोगों का दिल जीत लिया है.

क्रिस्टीना दिखीं ट्रेडिशनल अंदाज में 

Advertisment

हाल ही में इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर इवेंट से कुछ तसवीरें वायरल हुई हैं, जिसमें क्रिस्टीना साड़ी पहने हुए सभी का अभिवादन करते हुए नजर आ रही हैं, एक तस्वीर में क्रिस्टीना भारतीय सभ्यता के अनुसार दीप जलाते हुए पूजा करते हुए भी दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनका ट्रेडिशनल अंदाज बेहद निखर कर सामने आ रहा है. 

इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा गया 'प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत पारंपरिक पूजा समारोह से हुई, जो इस आयोजन की एक धन्य और समृद्ध शुरुआत का प्रतीक है. 

क्रिस्टीना ने समारोह में किए अपने भाव व्यक्त 

कार्यक्रम के दौरान क्रिस्टीना ने अपने ट्रेडिशनल अंदाज के बारे में बात करते हुए कहा 'साड़ी पहनने के लिए मैं बहुत उत्साहित थी, क्योंकि मेरी सिस्टर इसे मेरे लिए भारत से चेक रिपब्लिक लेकर आई थी, लेकिन मुझे इसे पहनने का कोई आइडिया नहीं था, जब मैं तेलंगाना आई, तो मैंने तय किया मैं साड़ी पहनना पसंद करूंगी, क्योंकि मैं यहां की संस्कृति का अनुभव करना चाहती हूं.'

इस साल मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन 7 मई से 31 मई तक तेलंगाना में किया जाएगा, जिसमें 140 देशों से अलग-अलग प्रतियोगी हिस्सा लेंगी और अपने व्यक्तित्व के आधार पर मिस वर्ल्ड का ताज जीतने की कोशिश करेंगी.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Miss World 2024 miss world 2024 winner krystyna pyszkova krystyna pyszkova miss world won Miss World Miss World Pageant in India Miss World Pageant begins miss world in india
Advertisment