Mirzapur 3 में मरकर जिंदा हो गए आपके मुन्ना भैया, बोनस एपिसोड में होगी धमाकेदार एंट्री

हाल ही में प्राइम वीडियो ने मिर्जापुर के मुन्ना भैया से जुड़े एपिसोड का एक शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. दिव्येंदु के इसे बोनस एपिसोड कहा जा रहा है.

हाल ही में प्राइम वीडियो ने मिर्जापुर के मुन्ना भैया से जुड़े एपिसोड का एक शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. दिव्येंदु के इसे बोनस एपिसोड कहा जा रहा है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Mirzapur 3 Munna Bhaiya Entry1

Mirzapur 3:  मिर्जापुर वेब सीरीज दर्शकों की सबसे फेवरेट बनी हुई है. हाल में इसका तीसरा सीजन आया था जिसे देखकर पब्लिक पागल हो गई थी. हालांकि, इस सीजन में दर्शकों ने मुन्ना भैया को बहुस मिस किया था.मुन्ना भैया के नाम से मशहूर दिव्येंदु शर्मा को इस सीरीज में नहीं दिखाया गया था. उनके किरदार की मौत होते देख लोग दुखी हो गए थे. अब तीसरे सीजन के खत्म होने के पूरे महीने बाद एक बोनस एपिसोड जारी किया जा रहा है. मिर्जापुर 3 में मुन्ना भाई की जानदार वापसी होने वाली है. इसके देखकर दर्शकों ने जबरदस्त रिएक्शन दिए हैं. 

Advertisment

फैंस के लिए जिंदा होकर लौट आए मुन्ना भैया
मुन्ना भैया क्राइम ड्रामा के तीसरे सीज़न में नहीं दिखे थे. फैंस पहले दो सीज़न से मुन्ना भैया को काफी पसंद करते हैं. प्राइम वीडियो ने हाल ही में एक प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें मुन्ना भैया नजर आ रहे हैं. इसको बोनस एपिसोड कहा जा रहा है. ये खास एपिसोड मुन्ना भैया के फैंस के लिए हैं. 

अब मचेगा भौकाल
प्राइम वीडियो ने आधिकारिक हैंडल पर वीडियो साझा किया है.  प्राइम वीडियो ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, "बवाल होने वाला है, क्योंकि बोनस एपिसोड आ रहा है. इसमें दिव्येंदु मुन्ना भैया के रूप में कहते हैं, “हम क्या गए, पूरा बवाल मच गया. सुना है हमारे वफादार फैंस बहुत याद आते हैं हमको. सीजन 3 में कुछ चीजें मिस की गई हैं. वो हम खोज के ले आये हैं, सिर्फ तुम्हारे लिए, मुन्ना त्रिपाठी के सौजन्य से. क्योंकि हम करते पहले हैं, सोचते बाद में हैं. आपके लिए.

अंडरटेकर की तरह जिंदा हुए मुन्ना भैया
ये एपिसोड 30 अगस्त, 2024 को प्रीमियर होगा. इसे देखकर फैंस मुन्ना भैया की वापसी पर खुशी से झूम उठे हैं. फैन्स ने अपना उत्साह जाहिर किया है. एक फैन ने लिखा, "लाल फूल नीला फूल मुन्ना भैया खूबसूरत..." एक यूजर ने लिखा, “जलवा है मुन्ना भैया का” एक यूजर ने यह भी लिखा, "मुन्ना त्रिपाठी अमर है"। दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "अब क्या मुन्ना भैया अंडरटेकर की तरह पुनर्जन्म लेंगे क्या?" 

ये भी पढे़ं- हार्दिक पांड्या से प्यार करती हूं....आखिर कौन है ये मिस्ट्री गर्ल, सरेआम तलाकशुदा क्रिकेटर पर लुटाया प्यार

ये भी पढ़ें- Monalisa Pregnant: प्रेग्नेंट होना चाहती हूं...बोलीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, पति के लिए कह दी ऐसी बात

Bollywood News in Hindi Bollywood News bollywood news hindi Bollywood news and gossip Bollywood News gossip Mirzapur 3 Mirzapur 3 Ott Mirzapur 3 released Mirzapur 3 fans reactions Mirzapur 3 New Song Mirzapur 3 Trailer
      
Advertisment