मीका सिंह ने इस एक्ट्रेस को पहले पार्टी में बुलाया, फिर दबोचकर की थी ये गंदी हरकत

Mika Singh Birthday Special: एक बार मीका सिंह का एक किस्सा खूब सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने एक एक्ट्रेस के साथ एक शर्मनाक हरकत की थी. चलिए हम आपको इसके बाजरे में डिटेल में बताते हैं.

Mika Singh Birthday Special: एक बार मीका सिंह का एक किस्सा खूब सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने एक एक्ट्रेस के साथ एक शर्मनाक हरकत की थी. चलिए हम आपको इसके बाजरे में डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Mika Singh invited rakhi sawant to his birthday party then he caught her and kiss very badly..............

Mika Singh Birthday Special

Mika Singh Birthday Special: बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस सिंगर मीका सिंह आज 10 जून मंगलवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अब ये तो सभी जानते हैं कि मीका सिंह अपनी बेबाकी और विवादित पर्सनल लाइफ के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. 47 वर्ष की उम्र में भी उन्होंने शादी नहीं की है. वहीं सिंगर और अपने जीवन को खुलकर जीने के चलते अक्सर मीडिया और फैंस के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं. उनका ऐसा ही एक किस्सा कुछ समय पहले खूब सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने एक एक्ट्रेस के साथ एक शर्मनाक हरकत की थी. चलिए हम आपको इसके बाजरे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

रियलिटी शो स्वयंवर - मीका दी वोटी

मीका सिंह 2022 में रियलिटी शो ‘स्वयंवर – मीका दी वोटी’ को लेकर खूब चर्चा में रहे. इस शो का मकसद था मीका सिंह के लिए दुल्हन ढूंढ़ना. शो में 12 महिला प्रतियोगिकाओं ने भाग लिया था. वहीं एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली, जिसके बाद विवाद भी खड़ा हो गया था. हालांकि, मीका ने लास्ट में आकांक्षा को अपनी दुल्हन के रूप में चुन लिया था.

वहीं शो खत्म होने के बाद मीका और आकांक्षा एक-दो बार पब्लिक में साथ नजर आए, लेकिन शादी का कोई प्लान नहीं हुआ. बाद में दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया और अब वो एक-दूसरे को दोस्त बताते हैं.

राखी सावंत को किया था जबरदस्ती किस

मीका सिंह के विवादों का सिलसिला बहुत पुराना है. जी हां, 2006 में एक बड़ा विवाद तब हुआ जब मीका ने अपने बर्थडे पार्टी में राखी सावंत को जबरदस्ती किस कर लिया था. ये घटना राखी के लिए काफी शॉकिंग रही थी. राखी ने इस मामले में मीका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिससे उनके बीच काफी तनातनी हुई. हालांकि, बाद में दोनों ने इस विवाद को सुलझा लिया और आज वो एक-दूसरे को दोस्त मानते हैं. राखी सावंत और मीका सिंह की दोस्ती आज भी मीडिया की खास बात बनी रहती है.

केआरके संग भी रहा विवाद

वहीं मीका सिंह और फिल्म क्रिटिक KRK (कमाल राशिद खान) के बीच भी अक्सर विवाद की खबरें आती रहती हैं. मीका ने एक बार KRK को थप्पड़ मारने की धमकी भी दी थी और फोन पर उन्हें डांट भी लगाई थी. यह लड़ाई भी मीडिया में खूब सुर्खियां बनी थी.

ये भी पढ़ें: 'क्या दिखाना चाहती हो और क्या छुपाना चाहती हो', इस हसीना के हद से ज्यादा बोल्ड अंदाज पर फूटा सलमान खान की एक्ट्रेस का गुस्सा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Mika Singh Controversy Mika Singh news Mika singh birthday Rakhi Sawant-Mika Singh Mika Singh Birthday Special
      
Advertisment