'शाम 6 बजे सलमान खान से दूर ही रहो', मीका सिंह ने भाईजान का किया पर्दाफाश, खोला ऐसा राज जिसके बारे में नहीं जानते होंगे आप

Mika Singh: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने अभिनेता सलमान खान को लेकर कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जिसके बारे में जानकर आप सब हैरान हो जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update

Mika Singh: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने अभिनेता सलमान खान को लेकर कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जिसके बारे में जानकर आप सब हैरान हो जाएंगे.

Mika Singh: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) संगीत जगत के दिग्गज गायक हैं. उन्होंने  'सुबह होने ना दे', 'गंदी बात', 'सिंह इज किंग' और 'मौजा ही मौजा','आज की पार्टी' सहित कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में सुपरहिट गाने गाए हैं. वहीं  मीका सिंह ने सलमान खान की फिल्मों में भी अपनी आवाज दी है. उन्होंने भाईजान की फिल्म बजरंगी भाईजान में 'आज की पार्टी', किक में 'जुम्मे की रात' जैसे कई गाने गाए हैं. ऐसे में उनका सल्लू मियां के साथ काफी अच्छा बॉन्ड भी है. लेकिन अब हाल ही में मीका सिंह ने सलमान को लेकर कुछ ऐसे खुलासा किए हैं, जिसके बारे में जानकर आप सब हैरान हो जाएंगे.   

Advertisment

मीका ने सलमान को लेकर कही ये बात

दरअसल, मीका सिंह ने अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान सलमान की पर्सनालिटी के बारे में शॉकिंग खुलासे करते हुए ये कहा है कि सलमान खान रात के समय बिल्कुल अलग पर्सन होते हैं और दिन के समय थोड़े चिड़चिड़े से होते हैं. जी हां, मीका सिंह ने बताया कि मैंने यह कहानी कभी किसी को नहीं बताई है. अब बता रहा हूं कि मीट ब्रदर्स ने एक बार सलमान के साथ रात में बिरयानी खाई थी और सोचा कि वे उनके बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं, लेकिन अगले ही दिन सलमान खान बस उनके पास से निकल गए और उन्हें पहचाना तक नहीं. मीका ने आगे और क्या-क्या खुलासे किए हैं, ये जानने के लिए देखिए ये पूरी वीडियो. 
 

Entertainment News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Mika Singh bollywood latest news hindi Salman Khan Mika Singh
Advertisment