Met Gala 2025: ऐश्वर्या-आलिया को कॉपी कर मेट गाला पहुंची कियारा आडवाणी, पहली बार फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Kiara Advani Met Gala 2025: मेट गाला 2025 में बेबी बंप फ्लॉन्ट कर कियारा आडवाणी पहली इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं. लेकिन उनके लुक को कॉपी बताया जा रहा है. चलिए जानते हैं.

Kiara Advani Met Gala 2025: मेट गाला 2025 में बेबी बंप फ्लॉन्ट कर कियारा आडवाणी पहली इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं. लेकिन उनके लुक को कॉपी बताया जा रहा है. चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kiara a

Alia Bhatt- Kiara Advani- Aishwarya Rai

Kiara Advani Met Gala 2025: मेट गाला 2025 का आगाज 5 मई को हो गया है. न्यूयॉर्क में आयोजित इस इवेंट में बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी तमाम सेलेब्स नजर आए. पहली बार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपना शानदार डेब्यू किया. खास बात ये थी कि कियारा ने प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद पहली बार विदेश की धरती में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. एक तरफ जहां हसीना मेट गाला में बेबी बंप फ्लॉन्ट करने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनके लुक को कॉपी बताया जा रहा है. चलिए जानते हैं. 

Advertisment

कियारा का गोल्डन कॉर्सेट लुक

मेट गाला में कियारा (Kiara Advani Met Gala 2025 Look) के लुक की बात करें तो वो गोल्डन कॉर्सेट, ब्लैक गाउन के साथ ट्रेल लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. एक्ट्रेस का प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था. उनके लुक के साथ-साथ कियारा का मेकअप, ज्वेलरी स्टाइल भी लोगों को बहुत पसंद आया. लेकिन इन सबके बीच जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा वो थी, हसीना की ड्रेस जो उन्होंने कॉपी की थी. कियारा के इस लुक को ऐश्वर्य राय (Aishwarya Rai) बच्चन के कान्स लुक से मिलता जुलता बताआ जा रहा है. दोनों की ड्रेस में अंतर सिर्फ गोल्डन वर्क का है. 

kiara aish

आलिया-सोनम को भी किया कॉपी!

ऐश्वर्या राय ही नहीं कियारा से पहले आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने भी इसी तरह की सेम ड्रेस पहनी थी. दरअसल, इन तीनों ही ड्रेस को डिजाइनर गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है. ऐसे में इनके लुक सेम है. आलिया और सोनम का लुक तो पूरी तरह से गोल्डन है, हालांकि आलिया के कॉर्सेट का कलर सिल्वर है. ऐसे में अब लोगों को कहना है कि कियारा पहली बार बेबी बंप के साथ मेट गाला में डेब्यू कर रही थी, तो उन्हें अपना लुक बेहद यूनिक और सबसे हटकर रखना चाहिए था. लोग उन्हें कॉपी केट बुला रहे हैं. हालांकि इन सबके बीच कुछ लोगों को हसीना का लुक बेहद पसंद भी आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Met Gala में प्रियंका चोपड़ा ने कब-कब दिखाया जलवा, देखिए हसीना का लुक

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Alia Bhatt Aishwarya Rai latest entertainment news Kiara advani Met Gala latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ met gala 2025
      
Advertisment