अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का गाना हुआ रिलीज, 2 बीवियों के कलेश में फंसे एक्टर

Mere Husband Ki Biwi: अर्जुन कपूर, भूमी पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इसके बाद अब फिल्म का गाना भी सामने आया है.

Mere Husband Ki Biwi: अर्जुन कपूर, भूमी पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इसके बाद अब फिल्म का गाना भी सामने आया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
मेरे हसबैंड की बीवी

मेरे हसबैंड की बीवी

Mere Husband Ki Biwi: अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म के ट्रेलर में एक्टर के साथ दो पॉपुलर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह नजर आ रही हैं. फिल्म की शूटिंग साल 2022 में शुरू हुई थी और अब यह बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है. वहीं अब फिल्म का गाना 'गोरी है कलाइयां' रिलीज हो गया है. 

अर्जुन का रोल आया पसंद

Advertisment

यह गाना काफी फ्रेश और एनर्जेटिक गाना है. इस गाने में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत हैं. जिन्होंने कॉमेडी के साथ-साथ सीजन का सबसे बेहतरीन पार्टी सॉन्ग में अपने डांस मूव्स के साथ आग लगा दी है. फिल्म में भूमि और रकुल के बीच नोक झोक होती हुई नज़र आती है, जो वीडियो में एक-दूसरे को परेशान करती नज़र आ रही हैं. अर्जुन का प्यारा रोल लोगों को काफी पसंद है, लेकिन दो महिलाओं ने उन्हें परेशान कर दिया था. जिसके बाद भी उनका रोल काफी पसंद आ रहा है. यह गाना 'बीवी नंबर 1', 'नो एंट्री', 'साजन चले ससुराल' जैसी ही फिलिंग देता है. 'गोरी है कलाइयां' में हाल ही के 'हुकस्टेप्स' लोगों को पसंद आ रहे है. 

बादशाह और कनिका ने कही ये बात

फिल्म का गाना बादशाह और कनिका कपूर ने गाया है. बादशाह ने कहा-' यह गाना इस सीजन का सबसे बेहतरीन गाना है.' वहीं कनिका ने कहा- 'काफी समय हो गया है जब से हमने कोई पार्टी एंथम बनाया है. '

फिल्म का ट्रेलर

फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो  अर्जुन कपूर भूमि पेडनेकर  और रकुल प्रीत सिंह  के प्यार के बीच उलझे दिख रहे हैं. ट्रेलर शुरुआत में तीनों कलाकारों पर किए तंज से होती है. इसमें सबसे पहले भूमि का चेहरा दिखाया जाता है और कहा जाता है कि ये कमर्शियल मूवीज में बस पत्नी का रोल ही निभा पाई है. फिर रकुल प्रीत सिंह की तस्वीर दिखाते हुए कहा जाता है कि ये बस सेक्सी होने के अलावा और कुछ नहीं है.

यहां स्ट्रीम होगी फिल्म

मेरे हसबैंड की बीवी एक रोम-कॉम ड्रामा है, जो 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'मेरे हस्बैंड की बीवी' के OTT राइट्स डिज्नी+ हॉटस्टार ने खरीद लिए हैं. इसके अलावा मूवी में मशहूर कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने अजुर्न के दोस्त का किरदार निभाया है. इस फिल्म के निर्देशन की कमान मुदस्सर अजीज ने संभाली है, जिन्हें 'पति पत्नी और वो', 'हैप्पी भाग जाएगी' और 'खेल खेल में' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. वाशु भगनानी और जैकी भगनानी इस फिल्म के निर्माता हैं.

dating rumors with Arjun Kapoor Actor Arjun kapoor mere husband ki biwi Mere Husband Ki Biwi trailer
Advertisment