New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/15/iVRL3VO1kjbD1iEboFel.jpg)
क्यों उड़ी एक्ट्रेस के निधन की झूठी खबर?
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
क्यों उड़ी एक्ट्रेस के निधन की झूठी खबर?
Meenakshi Seshadri Death rumors: बॉलीवुड की 'दामिनी' यानि कि एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने 80 और 90 के दशक में अपनी अदायगी और खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लिया था. कम समय में ही मीनाक्षी ने अपनी पहचान बॉलीवुड में बना ली थी. हालांकि अब वो लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं. लेकिन मीनाक्षी शेषाद्रि सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं . 16 नवंबर को मिनाक्षी का जन्मदिन होता है. इस साल मीनाक्षी अपना 61वां जन्मदिन मनाएंगी. भले ही मीनाक्षी शेषाद्रि की उम्र बढ़ गई हो लेकिन उनका जलवा आज भी फैंस के बीच कायम हैं.
मीनाक्षी शेषाद्रि के लिए फैंस की दीवानगी का अंदाजा आप इसी बीत से लगा सकते हैं कि जब कुछ समय उनके निधन की झूठी खबर आई थी तो किस तरह से फैंस पागल हो गए थे. सोशल मीडिया पर हर तरफ हंगामा मच गया था. दरअसल, ये बात कोरोना महामारी के दौरान की है. इस दौरान एक टीवी चैनल ने अपना पूरा एक एपिसोड 80 और 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि के बारे में दिखाया था. ऐसे में चैनल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो मीनाक्षी शेषाद्रि के फैंस को लगने लगा कि उनका निधन हो गया है और हर प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस को लेकर बात होना शुरू हो गई थी. हर कोई एक्ट्रेस के निधन पर दुख जताने लगा और उन्हें श्रद्धांजलि देने लगा था. हालांकि इन्हीं अफवाहों के बीच मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपनी एक तस्वीर शेयर इन खबरों को झूठा साबित कर दिया था. जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था.
बता दें कि मीनाक्षी ने बतौर हिरोइन अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1983 में फिल्म ‘पेंटर बाबू’ से की थी. हालांकि उन्हें असल पहचान मिली थी फिल्म ‘हीरो’ से. इसके बाद तो मीनाक्षी शेषाद्री ने लंबे अर्से तक पीछे मुड़कर ही नहीं देखा. ‘घायल’, ‘घातक’,‘दामिनी’, ‘जुर्म’, ‘बड़े घर की बेटी’, ‘दहलीज़’, ‘इंतेकाम’, ‘मेरी जंग’ जैसी हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं.
बहरहाल,अब मीनाक्षी एक्टिंग छोड़ सात समंदर पार अमेरिका में अपनी दुनिया बसा चुकी हैं. देश छोड़कर परदेस में मीनाक्षी अपने पति हरीश मैसूर और दो बच्चों के साथ अमेरिका के डलास शहर में रहती हैं. साल 1995 में ही मीनाक्षी ने अमेरिका में रहने वाले इनवेस्टमेंट बैंकर हरीश मायर से शादी कर ली थी. आज उनका एक बेटा और बेटी है. मीनाक्षी अब टेक्सास में अपना खुद का डांस स्कूल चलाती हैं. ये स्कूल उन्होंने साल 2008 में खोला था .
ये भी पढे़ं- पाकिस्तान की Imsha Rehman का न्यूड वीडियो देखने के बाद, अब लोग Google पर कर रहे हैं ये काम