/newsnation/media/media_files/2026/01/12/mardaani-3-2026-01-12-14-16-28.jpeg)
Mardaani 3 Trailer
Mardaani 3 Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की मच अवेटेड फिल्म 'मर्दानी 3' का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए 'मर्दानी 3' का धांसू ट्रेलर जारी कर दिया है. जी हां, एक बार फिर एक्ट्रेस अपने दमदार पुलिस अवतार में नजर आ रही हैं. करीब 3 मिनट 16 सेकंड के इस जबरदस्त ट्रेलर में रानी मुखर्जी आईपीएस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में देश में लगातार गायब हो रही मासूम बच्चियों के मामले की जांच करती दिखाई देती हैं.
‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में भी रानी मुखर्जी का किरदार मजबूत, निडर और न्याय के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार दिखता है. हालांकि इस बार उनकी राह आसान नहीं है, क्योंकि फिल्म में उन्हें टक्कर दे रही हैं एक खतरनाक महिला विलन मल्लिका प्रसाद उर्फ अम्मा, जिनका किरदार बेहद निर्दयी और डरावना दिखाया गया है.
ट्रेलर की कहानी
ट्रेलर की शुरुआत बुलंद शहर की एक छोटी बच्ची से होती है, जो खेलते-खेलते अचानक किडनैप हो जाती है. इस घटना के बाद देशभर में ऐसी कई घटनाएं सामने आने लगती हैं. इन जघन्य अपराधों की जांच की जिम्मेदारी शिवानी शिवाजी रॉय यानी रानी मुखर्जी को सौंपी जाती है. रानी अपनी टीम के साथ एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करने में जुट जाती हैं और धीरे-धीरे उस शख्स तक पहुंचती हैं, जो इन अपराधों के पीछे मास्टरमाइंड है. यह किरदार है अम्मा का, जिसे मल्लिका प्रसाद ने निभाया है.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे अम्मा मासूम बच्चियों को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसाती है. कई बच्चियां शोषण का शिकार होती हैं, कुछ प्रेग्नेंट पाई जाती हैं और कई मामलों में सबूत मिटाने के लिए उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता है.
रानी बनाम मल्लिका की जबरदस्त भिड़ंत
जैसे ही शिवानी अम्मा तक पहुंचती हैं, दोनों के बीच एक खतरनाक टकराव शुरू हो जाता है. ट्रेलर से साफ है कि अम्मा को पकड़ना और खत्म करना आसान नहीं होगा. इस मिशन में शिवानी और उनकी टीम को जबरदस्त संघर्ष करना पड़ता है. मल्लिका प्रसाद अपने किरदार से खौफ और नफरत पैदा करने में पूरी तरह कामयाब नजर आती हैं और रानी मुखर्जी को बराबरी की टक्कर देती दिखाई देती हैं. वहीं बता दें, रानी मुखर्जी स्टारर ‘मर्दानी 3’ इसी महीने 30 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 16’ फेम शिव ठाकरे ने गुपचुप कर ली शादी? दुल्हनिया के साथ शेयर की फोटो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us