/newsnation/media/media_files/z6U9RbxlpLQB3cmG3Vdu.jpg)
/newsnation/media/media_files/3n0FjfmWYc1z8dtwR7HF.jpg)
मानुषी छिल्लर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट फोटोज साझा की हैं. इनमें वह पीले रंग की एम्ब्रॉयडरी कुर्ती पहने दिख रही हैं. दीवा किसी गांव की लोकेशन पर हैं जिनमें वह कमाल की खूबसूरत लग रही हैं.
/newsnation/media/media_files/TxG043L3ONm2XrDXspwu.jpg)
हालांकि, मानुषी की इन तस्वीरों में वह एकदम गांव की छोरी वाली वाइव दे रही हैं. एक्ट्रेसे के हाथ में मिट्टी का दिया है जो उन्होंने खुद बनाया है.
/newsnation/media/media_files/Fh9qnXc1jvrBgXl9jhQR.jpg)
फोटो में मानुषी मिट्टी के बर्तन बनाती हुई नजर आ रही हैं. फैंस उनका ये देसी अंदाज देखकर हैरान रह गए. कैप्शन में मानुषी ने बताया कि वह किसी फिल्म की शूटिंग के सेट पर हैं.
/newsnation/media/media_files/djiZRbZbPjyxJdpq5I6g.jpg)
फैंस को मानुषी का देसी अंदाज पसंद आया और लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की. हर कोई मानुषी की सादगी की जमकर सराहना कर रहा है.
/newsnation/media/media_files/1m9rU1a66wFKYbP7H4gv.jpg)
मिस वर्ल्ड बनकर मानुषी ने भारत का नाम रोशन किया था. वह कुछ दिनों पहले अपनी रेड हॉट बिकिनी फोटोज की वजह से चर्चा में आई थीं.
/newsnation/media/media_files/eoZPK3E7DSmmq3PEFVmp.jpg)
हरियाणा की रहने वाली मानुषी छिल्लर आखिरी बार फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आई थीं. इस फिल्म में वह एक एजेंट की भूमिका में थी. दर्शकों को मानुषी का काम पसंद आया था.
/newsnation/media/media_files/jQzZdYr40A8xmhUzXUOE.jpg)
सोशल मीडिया पर मानुषी के ग्लैमरस फोटोज और वीडियो जमकर वायरल होते हैं. फैंस उनकी खूबसूरती और अदाओं पर मर-मिटते हैं.