'पाकिस्तान औकात में रहो', मनोज मुंतशिर ने Operation Sindoor पर 'पाक' को लेकर कही ये बात

Manoj Muntashir On Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सोशल मीडिया पर मनोज मुंतशिर ने एक वीडियो शेयर कर कहा, ''पाकिस्तान औकात में रहो'.

Manoj Muntashir On Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सोशल मीडिया पर मनोज मुंतशिर ने एक वीडियो शेयर कर कहा, ''पाकिस्तान औकात में रहो'.

author-image
Uma Sharma
New Update
Manoj Muntashir on Operation Sindoor he said aukat me raho Pakistan.......

Manoj Muntashir On Operation Sindoor

Manoj Muntashir On Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. जी हां, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमला के बाद पूरा भारत, पाकिस्तान के आतंकवादियों पर इस जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहा था. इसी बीच अब भारतीय सेना ने देर रात पाकिस्तान में आतंकवादियों द्वारा कब्जा किए गए नौ ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए उड़ा दिया है. 

Advertisment

इस हमले को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है. इस हमले के बाद से पूरे भारत में खुशी की लहर दौड़ गई है.आम से लेकर सेलेब्स तक हर कोई इसपर अपनी खुशी जाहिर करते हुए  'जय हिंद' का नारा लगा रहा है. वहीं पाकिस्तान पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सलाम करते हुए गीतकार-लेखक मनोज मुंतशिर ने पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

'औकात में रहो' - मनोज मुंतशिर

दरअसल, उन्होंने एक्स पर वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'औकात में रहो.' वहीं इस वीडियो में वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'मैं एक बात सोचता कि पाकिस्तान ने पूरे इतिहास में हमसे कुल चार युद्ध लड़े और चारों हमसे हार गए. तो वो जो मेडल लटकाए चलते हैं, वो क्या कैंडी क्रश गेम खेलकर जीते हैं? आटा मांगने के लिए लाइन लगाते हैं, लेकिन चाहिए उन्हें कश्मीर.'

इसके साथ ही, पाकिस्तान पर तंज कसते हुए मनोज मुंतशिर ने उन्हें सलाह भी दे दी. उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें एक मशवरा दे देता हूं कि इस दुनिया में रहने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं, लेकिन अच्छा ये है कि औकात में रहो.'

'जय हिंद, जय हिंद की सेना

वहीं इससे पहले मनोज मुंतशिर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की एक तस्वीर शेयर करते हुए भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, जय हिंद, 'जय हिंद की सेना'.

 

ये भी पढ़ें:  'उन्होंने कहा था मोदी को बता देना, मोदी ने इनको बता दिया', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर इस एक्ट्रेस ने कह डाली ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें surgical strike pahalgam Manoj Muntashir manoj muntashir news Pahalgam Attack Kashmir Pahalgam Terror Attack Operation Sindoor Operation Sindoor Update operation sindoor in hindi
      
Advertisment