/newsnation/media/media_files/2025/05/07/L4YATdoj4zKL5sPWaEMt.jpg)
Manoj Muntashir On Operation Sindoor
Manoj Muntashir On Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. जी हां, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमला के बाद पूरा भारत, पाकिस्तान के आतंकवादियों पर इस जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहा था. इसी बीच अब भारतीय सेना ने देर रात पाकिस्तान में आतंकवादियों द्वारा कब्जा किए गए नौ ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए उड़ा दिया है.
इस हमले को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है. इस हमले के बाद से पूरे भारत में खुशी की लहर दौड़ गई है.आम से लेकर सेलेब्स तक हर कोई इसपर अपनी खुशी जाहिर करते हुए 'जय हिंद' का नारा लगा रहा है. वहीं पाकिस्तान पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सलाम करते हुए गीतकार-लेखक मनोज मुंतशिर ने पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?
'औकात में रहो' - मनोज मुंतशिर
दरअसल, उन्होंने एक्स पर वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'औकात में रहो.' वहीं इस वीडियो में वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'मैं एक बात सोचता कि पाकिस्तान ने पूरे इतिहास में हमसे कुल चार युद्ध लड़े और चारों हमसे हार गए. तो वो जो मेडल लटकाए चलते हैं, वो क्या कैंडी क्रश गेम खेलकर जीते हैं? आटा मांगने के लिए लाइन लगाते हैं, लेकिन चाहिए उन्हें कश्मीर.'
औक़ात में रहो!#OperationSindoor#JaiHind#IndianArmedForces#IndianArmypic.twitter.com/ZXApz3RXTt
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) May 7, 2025
इसके साथ ही, पाकिस्तान पर तंज कसते हुए मनोज मुंतशिर ने उन्हें सलाह भी दे दी. उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें एक मशवरा दे देता हूं कि इस दुनिया में रहने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं, लेकिन अच्छा ये है कि औकात में रहो.'
'जय हिंद, जय हिंद की सेना
वहीं इससे पहले मनोज मुंतशिर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की एक तस्वीर शेयर करते हुए भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, जय हिंद, 'जय हिंद की सेना'.
देख लो बुज़दिल पड़ोसियों,
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) May 7, 2025
हिंदुस्तानी सिंदूर में पाकिस्तानी ख़ून से ज़्यादा आयरन है.
जय हिन्द,
जय हिन्द की सेना! 🫡🇮🇳
#OperationSindoorpic.twitter.com/3rYlH5fnKY
ये भी पढ़ें: 'उन्होंने कहा था मोदी को बता देना, मोदी ने इनको बता दिया', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर इस एक्ट्रेस ने कह डाली ये बात