मनोज कुमार की अंतिम विदाई पर बिलख-बिलखकर रोती दिखीं दिवंगत एक्टर की पत्नी, सामने आई वीडियो

Manoj Kumar Wife At His Funeral: दिग्गज एक्टर मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी अपने पति के अंतिम संस्कार में बेहद भवुक नजर आईं. उनका वीडियो भी सामने आया है.

Manoj Kumar Wife At His Funeral: दिग्गज एक्टर मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी अपने पति के अंतिम संस्कार में बेहद भवुक नजर आईं. उनका वीडियो भी सामने आया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Manoj Kumar funeral late actor wife looked very emotional video viral ........

Image Source Social Media

Manoj Kumar Wife At His funeral: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर मनोज कुमार का बीते दिन 87 साल की उम्र में निधन हो गया. मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने बताया था कि वह 2-3 हफ्ते से बीमार चल रहे थे. उनकी बीमारी के इलाज के लिए उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अस्पताल से फैंस इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई कि मनोज कुमार ने शुक्रवर को तड़के सुबह अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. 

Advertisment

नम आंखों से मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे ये स्टार्स

अब 5 अप्रैल शनिवार को मनोज कुमार का अंतिम संस्कार हुआ है. बता दें कि मनोज कुमार का दाह संस्कार विले पार्ले के नानावटी अस्पताल के सामने पवन हंस श्मशान घाट में किया गया. उनके अंतिम संस्कार में कई दिग्गज स्टार्स शामिल हुए. अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान के पिता सलीम खान भी नम आंखों से मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे.

अंतिम विदाई पर इमोशनल दिखीं दिवंगत एक्टर की पत्नी

दिग्गज एक्टर मनोज कुमार की अंतिम विदाई पर उनकी शशि गोस्वामी बेहद भवुक नजर आईं. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें मनोज कुमार की पत्नी अपने पति को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंची, तो इस दौरान वह फफक-फफककर रो रही हैं.

 

ये भी पढ़ें: Manoj Kumar Death: परिवार के लिए इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए मनोज कुमार, जानिए कितनी है एक्टर की नेट वर्थ?

Manoj Kumar Manoj Kumar wife Manoj Kumar Death Manoj Kumar funeral
      
Advertisment