New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/05/hQ6nbGZYPsNDBji2Hml9.jpg)
Image Source Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source Social Media
Manoj Kumar Wife At His funeral: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर मनोज कुमार का बीते दिन 87 साल की उम्र में निधन हो गया. मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने बताया था कि वह 2-3 हफ्ते से बीमार चल रहे थे. उनकी बीमारी के इलाज के लिए उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अस्पताल से फैंस इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई कि मनोज कुमार ने शुक्रवर को तड़के सुबह अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली.
अब 5 अप्रैल शनिवार को मनोज कुमार का अंतिम संस्कार हुआ है. बता दें कि मनोज कुमार का दाह संस्कार विले पार्ले के नानावटी अस्पताल के सामने पवन हंस श्मशान घाट में किया गया. उनके अंतिम संस्कार में कई दिग्गज स्टार्स शामिल हुए. अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान के पिता सलीम खान भी नम आंखों से मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे.
VIDEO | Maharashtra: Mortal remains of actor Manoj 'Bharat' Kumar were consigned to flames at Pawan Hans Crematorium in Mumbai. He was given state honours a while back.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/2dcT7npEnC
दिग्गज एक्टर मनोज कुमार की अंतिम विदाई पर उनकी शशि गोस्वामी बेहद भवुक नजर आईं. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें मनोज कुमार की पत्नी अपने पति को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंची, तो इस दौरान वह फफक-फफककर रो रही हैं.
#WATCH | Mumbai: Shashi Goswami, wife of Indian actor and film director Manoj Kumar, arrives at the cremation ground in Juhu to attend the last rites of her husband
— ANI (@ANI) April 5, 2025
Manoj Kumar passed away at the age of 87 yesterday. pic.twitter.com/YChEU1T4mH
ये भी पढ़ें: Manoj Kumar Death: परिवार के लिए इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए मनोज कुमार, जानिए कितनी है एक्टर की नेट वर्थ?