/newsnation/media/media_files/4dzvDDyRPk8IymWRmZzk.jpg)
National Award: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी के लिए आज बड़ा दिन है. एक्टर को आज नई दिल्ली में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सम्मानित किया गया है. मनोज बाजपेयी को उनकी फिल्म 'गुलमोहर' के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है. इसके अलावा फिल्म गुलमोहर को इस बार के नेशनल अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला है.
पुरस्कार पाने के बाद मनोज बाजपेयी ने कहा, "जब मुझे यह तीन बार मिला, तब भी राष्ट्रीय पुरस्कार की खबर मिलने पर मेरी प्रतिक्रिया वैसी ही थी जैसी चौथी बार है. जब मैं जीवन में स्टेज शो कर रहा था, तो मुझे लगता था कि अगर मुझे यह एक बार मिल जाए, तो मेरा जीवन धन्य हो जाएगा." मैं खुद को इसमें काफी भाग्यशाली समझता हूं.
#WATCH | Delhi | On his film 'Gulmohar' to be given the Best Hindi Film award at the 70th National Film Awards today, Actor Manoj Bajpayee says, "It is a huge thing when such a small film makes its presence felt at National film award...Sharmila ji (Veteran actor Sharmila Tagore)… pic.twitter.com/n71oqZruQl
— ANI (@ANI) October 8, 2024