पिता हिंदू-मां मुस्लिम, इस एक्टर की बेटी ने पूछा था 'क्या है मेरा धर्म?

Bollywood Actor: इस एक्टर ने हिंदू होकर मुस्लिम लड़की से शादी की और बताया कि इसके लिए उन्हें परिवार की तरफ से कोई फैमिली प्रेशर नहीं झेलना पड़ा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
manoj B

Bollywood Actor

Bollywood Actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल हैं जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की है. जिनमें करीना-सैफ, शाहरुख-गौरी, सोनाक्षी-जहिर जैसे बड़े स्टार्स के नाम शामिल है. इनमें से ही एक एक्टर ऐसे हैं , जिन्होंने हिंदू होकर मुस्लिम लड़की से शादी की और बताया कि इसके लिए उन्हें परिवार की तरफ से कोई फैमिली प्रेशर नहीं झेलना पड़ा. इतना ही नहीं, एक्टर ने ये भी बताया कि उनकी बेटी ने उनसे धर्म को लेकर जब सवाल किया तो एक्टर ने क्या जवाब दिया. चलिए जानते हैं...

Advertisment

शादी को लेकर नहीं हुआ कोई इश्यू

हम बात कर रहे हैं एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की जिन्होंने साल 2006 में एक्ट्रेस शबाना रजा (Shabana Raza) से शादी की थी. दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर एक्टर ने एक बार बताया था कि उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं आई थी. उन्होंने कहा- 'मेरे पिता ब्रॉड मांडेड थे, इसलिए मेरे रिश्ते का विरोध नहीं किया. मैं और शबाना एक दूसरे के धर्म की इज्जत करते हैं. इसे लेकर मेरे घर में कोई इश्यू नहीं होता है.वो और शबाना एक दूसरे के धर्म की इज्जत करते हैं. इसे लेकर उनके घर में कोई इश्यू नहीं होता है.वो और शबाना एक दूसरे के धर्म की इज्जत करते हैं. इसे लेकर उनके घर में कोई इश्यू नहीं होता है.'

MB

बेटी को क्या समझाते हैं एक्टर

वहीं,  मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने ये भी बताया कि धर्म को लेकर उनकी बेटी ने भी सवाल किया. एक्टर ने बताया- 'मेरी बेटी के धर्म को लेकर भी घरों में बात होने लगी. ये बात हम तक पहुंची. बेटी ने मां से पूछा- मेरा क्या धर्म है? पत्नी ने उसे कहा- तुम अपना चयन खुद करो.' एक्टर ने बतायाा कि वो हर दिन मंदिर में पूजा करते हैं. वहीं पत्नी अपने धर्म को फॉलो करती हैं. बेटी कभी प्रणाम करती है, कभी नहीं. वे घर में इन चीजों पर डिस्कस नहीं करते हैं.'

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड ही नहीं, भोजपुरी फिल्में भी कर चुके हैं अमिताभ बच्चन, नहीं लिया था एक भी रुपया

Actor Manoj Bajpayee Bollywood actor manoj bajpayee shabana raza Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Entertainment News Manoj Bajpayee instagram Manoj Bajpayee Wife Manoj Bajpayee Bollywood News मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment