/newsnation/media/media_files/2025/08/30/mannu-kya-karegga-film-two-songs-halki-halki-barish-and-gulfam-released-2025-08-30-14-45-47.jpg)
Mannu Kya Karegga New Songs Release
Mannu Kya Karegga New Songs Release: क्यूरियस आइज सिनेमा की आने वाली फिल्म मन्नू क्या करेगा? जिसमें व्योम और साची बिंद्रा मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं इस समय लगातार चर्चा में बनी हुई है. जी हां, 'मन्नू क्या करेगा' अपने शानदार ट्रेलर और एल्बम के पहले गानों के बाद लगातार सुर्खियों में है. इस फिल्म का ‘हमनवा’, ‘सैयाँ’, ‘फ़ना हुआ’ से लेकर ‘तेरी यादें’ तक, हर गाना फैंस के दिलों में जगह बना चुका है, और 2025 के सबसे ताजगीभरे और आत्मीय म्यूज़िकल रत्न के रूप में सराहा जा रहा है.
ऐसे में अब इस मेलोडिक सफर को आगे बढ़ाते हुए, निर्माताओं ने दो नए गाने- ‘गुलफ़ाम’ और ‘हल्की हल्की बारिश’ पेश किए हैं, जो ललित पंडित की बहुमुखी प्रतिभा का एक और शानदार उदाहरण हैं.
‘गुलफ़ाम’
आपको बता दें कि ‘गुलफ़ाम’ एक सुकूनभरा, दिल को छू जाने वाला मेलोडी ट्रैक है, जिसे स्टीबिन बेन ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है, और जिसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं. ये गाना अपनी सोलफुल कंपोज़िशन के साथ तुरंत फैंस पर गहरा असर डालता है और एक बार फिर साबित करता है कि मन्नू क्या करेगा? का एल्बम 2025 की बेहतरीन म्यूज़िकल एक्सपीरियंस में से एक क्यों माना जा रहा है.
‘हल्की हल्की बारिश’
वहीं ‘हल्की हल्की बारिश’, एक रोमांटिक बैलेड है, जिसमें शान और अकृति कक्कर की भावनात्मक आवाज़ें सुनाई देती हैं, और जावेद अख्तर के बोल इस गाने को और भी गहराई देते हैं. ये गाना प्यार और तड़प का एक खूबसूरत, दिल को छू लेने वाला ओड है, जो लोगों के दिलों में गहराई तक उतरने वाला है.
वहीं आपको बता दें कि एल्बम के विजन के बारे में बात करते हुए, संगीतकार ललित पंडित ने कहा, 'मन्नू क्या करेगा? के साथ हमारा उद्देश्य एक ऐसा टाइमलेस साउंडट्रैक बनाना था, जो आज के दर्शकों से जुड़ सके और साथ ही क्लासिक मेलोडीज की आत्मा को भी सम्मान दे. ‘गुलफ़ाम’ भारतीय संगीत की पवित्रता और आत्मा को दर्शाता है, जबकि ‘हल्की हल्की बारिश’ प्यार की नज़ाकत और भावना को बखूबी उभारता है. इस एल्बम का हर गाना बहुत मेहनत और दिल से तैयार किया गया है, ताकि ये एक यादगार संगीत अनुभव बन सके.'
दमदार कलाकार आएंगे नजर
वहीं आपको बता दें कि मन्नू क्या करेगा? में व्योम और साची के साथ-साथ विनय पाठक, कुमुद मिश्रा, राजेश कुमार और चारु शंकर जैसे दमदार कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म का हर गाना इस बात का संकेत देता है कि इसका साउंडट्रैक 2025 में भारत के रोमांटिक म्यूज़िक सीन को एक नया आयाम देने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 'गुस्सा आया, रोना भी आया', पवन सिंह की गंदी हरकत पर अंजलि राघव ने तोड़ी चुप्पी