बर्थ एनिवर्सरी पर Mandira Bedi ने किया पति को याद, शेयर किया इमोशनल VIDEO

फिल्म निर्माता राज कौशल की आज 16 अगस्त को जयंती है. इस मौके पर उनकी पत्नी और बेटे ने एक इमोशनल वीडियो साझा कर उन्हें याद किया है. इस वीडियो पर फैंस मंदिरा बेदी की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Raj Kaushal birth anniversary

Raj Kaushal Birth Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस और होस्ट मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) अब सिंगर मदर हैं. वो अकेले ही अपने बेटे को पाल रही हैं. एक्ट्रेस के पति और फिल्म निर्माता राज कौशल का 2021 में निधन हो गया था. आज 16 अगस्त को राज कौशल की बर्थ एनिवर्सरी है. उनकी जयंती पर मंदिरा बेदी ने एक इमोशनल वीडियो के साथ पति को याद किया है. इसमें उनके अतीत की कई यादें शामिल हैं. मंदिरा ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ राज की जयंती मनाई है. उन्होंने अपनी पुरानी यादों के साथ एक वीडियो पोस्ट किया. कुछ झलकियों में, मंदिरा आज राज का जश्न मनाते हुए उनके फोटो फ्रेम को कसकर पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं.

Advertisment

राज हम तुमको हर रोज याद करते हैं
राज के लिए मंदिरा बेदी ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा, "जन्मदिन की बधाई राजी..आपको हमें छोड़े हुए 3 साल से ज़्यादा हो गए हैं, और हम हर दिन आपके बारे में सोचते हैं और आपको याद करते हैं. लेकिन आपके जन्मदिन पर, हम आपके बारे में थोड़ा और सोचते हैं और आपको थोड़ा और याद करते हैं..और उन कई चीज़ों के बारे में जो आपको इतना अद्भुत बनाती हैं: आपकी निस्वार्थता, आपकी संक्रामक ऊर्जा, आपकी दयालुता, आपकी बुलंद आवाज़, आपका बड़ा, विशाल, प्यार भरा दिल. हम आपको बहुत याद करते हैं और आज हम आपको उस दिन याद करते हैं जिस दिन आप पैदा हुए थे."

ये भी पढ़ें- Kolkata Rape Case पर वायरल हो गई आयुष्मान खुराना की कविता....सुनकर रो पड़े लोग, VIDEO

बॉलीवुड फिल्म निर्माता राज कौशल का 30 जून, 2021 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उस वक्त वह मात्र वह 49 साल के थे. मंदिरा ने खुद अपने पिता का अंतिम संस्कार किया था.

ये भी पढ़े-ं Vedaa Twitter Reaction: स्त्री 2 की आंधी को जॉन अब्राहम-शरवरी की वेदा ने दी टक्कर, ताबड़तोड़ एक्शन देख इम्प्रेस हुए फैंस

बच्चों को अकेले पाल रही हैं मंदिरा
राज कौशल और मंदिरा बेदी की शादी फरवरी 1999 में हुई थी. दंपति ने 2011 में अपने पहले बच्चे वीर का स्वागत किया. उन्होंने 2020 में एक बेटी तारा बेदी कौशल को गोद लिया. दोनों सोशल मीडिया पर हैप्पी कपल के रूप में फेमस थे. मंदिरा अब सिंगल मदर के तौर पर अकेले बच्चों को पाल रही हैं.

ये भी पढ़ें- अश्लील सीन्स की वजह से भारत में बैन हुईं ये फिल्में, लेकिन अभी भी इस प्लेटफॉर्म पर देख रहे लोग

mandira bedi husband Mandira Bedi Mandira Bedi husband Raj Kaushal Mandira Bedi Raj Kaushal
      
Advertisment