/newsnation/media/media_files/DX8PYxF4ouBdN4pqvtfU.jpg)
/newsnation/media/media_files/jxEkFgR3bjGsneo06tAJ.jpg)
हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत की हैं. इमरान हाशमी के साथ 'मर्डर' में बोल्डनेस दिखाने के अलावा भी उन्होंने 'डर्टी पॉलिटिक्स' नाम की एक फिल्म में कहर ढा दिया था.
/newsnation/media/media_files/Qt97HID5FyyXJydhi0BI.jpg)
इस फिल्म में मल्लिका ने दिग्गज अभिनेता ओम पुरी के साथ बेडरूम सीन दिए थे. फिल्म के ट्रेलर को देखकर हंगामा मच गया था.
/newsnation/media/media_files/eXlyNr3ggCAuUF4WjT6o.jpg)
साल 2015 में आई फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में मल्लिका ने 64 साल के बुजुर्ग एक्टर संग इंटिमेंट सीन दिए थे. इस फिल्म पर उनके गर्मागर्म सीन काफी वायरल हुए थे.
/newsnation/media/media_files/U7WBAPKVLG1WD5bLCeox.jpg)
फिल्म के एक गाने में मल्लिका शेरावत ने ओम पुरी के साथ किसिंग सीन भी दिया था. देशभर में इस फिल्म को बैन करने की मांग उठी थी.
/newsnation/media/media_files/pBodYfe1y0LGsn5PgtEw.jpg)
फिल्म के कई सीन में ओम पुरी से अपनी बेटी की उम्र की एक्ट्रेस को कभी चूमते तो कभी बांहों में भरते नजर आए थे.
/newsnation/media/media_files/ApylcJW8EZuUkaZNoliK.jpg)
फिल्म में हॉटनेस का तड़का लगाने मल्लिका ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और ओम पुरी के साथ अश्लीलता की हदें पार कर दीं.
/newsnation/media/media_files/uIeZkOqxZYG9YQzV55IF.jpg)
मल्लिका ने डर्टी पॉलिटिक्स में एक नेता अनोखी देवी का किरदार निभाया था. उनके और ओम पुरी के अतरंग सीन की वजह से ये फिल्म काफी विवादों में रही और फ्लॉप हो गई थी.