'होटल में बुलाकर कहा सारे कपड़े उतारो', डायरेक्टर पर एक्ट्रेस ने लगाए आरोप

Hema Committee Report: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों एक्ट्रेसेस ने दोबारा #Metoo मूवमेंट की मुहीम छेड़ दी है. हेमा समिति की रिपोर्ट में कई गंभीर खुलासे हुए हैं. ताजा मामले में फिल्म डायरेक्टर रंजीत पर एक और यौन शोषण का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है.

Hema Committee Report: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों एक्ट्रेसेस ने दोबारा #Metoo मूवमेंट की मुहीम छेड़ दी है. हेमा समिति की रिपोर्ट में कई गंभीर खुलासे हुए हैं. ताजा मामले में फिल्म डायरेक्टर रंजीत पर एक और यौन शोषण का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Director Ranjith Sexual Allegations

Director Ranjith Sexual Allegations: देशभर में कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर बहुत गुस्सा पनपा हुआ है. दूसरी ओर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में (Malayalam Film Industry) एक के बाद एक यौन उत्पीड़न की घटनाओं का खुलासा हो रहा है. ये काफी चौंकाने वाली बात है कि बड़े-बड़े दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर पर महिला कलाकार गंभीर आरोप लगा रही हैं. इनमें फिल्म डायरेक्टर रंजीत का नाम भी शामिल हैं. रंजीत पर पहले बंगाली अभिनेत्री श्रीलेखा ने छेड़छाड़ और शोषण के आरोप लगाए थे. अब उनके खिलाफ केरल पुलिस ने एक और मामला दर्ज किया है. इसमें अभिनेत्री ने अपनी पहचान छिपाते हुए शॉकिंग खुलासे किए हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि रंजीत ने एक्ट्रेस को होटल में बुलाकार सारे कपड़े उतारने की धमकी दी थी. साथ ही एक्ट्रेस ने डायरेक्टर पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है? 

Advertisment

रंजीत ने होटल में बुलाया और सारे कपड़े उतारने को कहा
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी एक एक्ट्रेस ने डायरेक्टर रंजीत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रंजीत के खिलाफ ये दूसरा यौन उत्पीड़न का मामला है. केरल पुलिस ने FIR दर्ज करने के बाद इसकी जानकारी दी है. शिकायत के मुताबिक, साल 2012 के दौरान रंजीत ने पीड़ित को ऑडिशन के लिए बेंगलुरु के एक होटल में बुलाया था, लेकिन वहां उस एक्टर के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई. रंजीत ने उसे अपने सारे कपड़े उतारने के लिए कहा और बाद में उसको मारा-पीटा. 

मुंह बंद रखने ऑफर किए पैसे
पीड़ित का आरोप है कि फिल्म मेकर रंजीत ने पहले उसके साथ मार-पीट और उत्पीड़न किया. फिर अगले अगले दिन एक्टर को मुंह बंद रखने के लिए पैसे भी ऑफर किए थे. इस शिकायत के सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर लोग रंजीत के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

गर्दन को सहलाया और बेडरूम में....
इससे पहले बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा ने रंजीत पर छेड़छाड़ और रेप की कोशिश करने के आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि रंजीत ने एक बार उन्हें झांसा देकर अपने घर बुलाया था. ये घटना करीब 15 साल पहले एक ऑडिशन के दौरान हुई थी. वह 2009 में फिल्म  पालेरी माणिक्यम: ओरु पथिरकोलापथकाथिन्ते कथा के लिए ऑडिशन देने गई थीं.तब फिल्ममेकर रंजीत ने एक्ट्रेस श्रीलेखा को अपने बेडरूम में बुलाया, वहां काफी अंधेरा था. उन्होंने बातचीत के दौरान अभिनेत्री की चूड़ियों को छुआ फिर वह उनकी गर्दन को सहलाने लगे. साथ ही एक्ट्रेस को गलत तरीके से छुआ था."

आरोपों के बाद रंजीत ने केरल राज्य चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. 

Malayalam Industry Malayalam Film Industry Bollywood News gossip Bollywood News in Hindi Malayalam malayalam actress Ranjith bollywood news hindi Malayalam Movies News Bollywood news and gossip Director Pa. Ranjith Malayalam Actor Hema Committee Report Bollywood News
Advertisment