हीरोइनों के इस बॉडी पार्ट को जूम करके देखते हैं साउथ के लोग, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Actress big revelation: हाल ही में एक मशहूर एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया है कि साउथ सिनेमा के लोग एक्ट्रेसेस के कौन से बाॅडी पार्ट को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और उसे जूम करके देखते हैं.

Actress big revelation: हाल ही में एक मशहूर एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया है कि साउथ सिनेमा के लोग एक्ट्रेसेस के कौन से बाॅडी पार्ट को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और उसे जूम करके देखते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-21-Apr-2025-05-33-PM-9109

विमन की बॉडी को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात

Actress big revelation: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक के बढ़कर एक फिल्में बनती हैं. लेकिन बात चाहे भोजपुरी की हो ये फिर साउथ या बाॅलीवुड इंडस्ट्री की हर जगह एक्ट्रेसेस के लुक पर खास ध्यान दिया जाता है. भोजपुरी में जहां चबी एक्ट्रेसेस की मांग होती है. तो वहीं बाॅलीवुड में मोस्टली स्लिम फिगर वाली हसिनाएं नजर आती हैं . वहीं साउथ में भी कुछ ऐसा ही होता है. मेकर्स एक्ट्रेसेस के लुक पर खास ध्यान देते हैं. लेकिन हाल ही में एक एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि साउथ में लुक के अलावा एक्ट्रेसेस के इस पार्ट के लोग ज्यादा दीवाने होते हैं, जिसे वह जूम करके देखते हैं.

इस एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Advertisment

ये खुलासा करने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) हैं, जो  किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है.मालविका ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की वह टॉप एक्ट्रेस बन चुकी है. ऐसे में हाल ही उन्होंने खुलासा किया कि लोग उनके शरीर को लेकर तरह-तरह के कमेंट करते हैं.

विमन की बॉडी को लेकर कही ये बात

एक वेब पोर्टल के साथ बातचीत करते हुए मालविका मोहनन ने बताया कि कैसे अलग-अलग इंडस्ट्री में आइडल विमन की बॉडी के बारे में अलग-अलग विचार हैं. उन्होंने बताया कि मुंबई में, उन्हें वजन कम करने के लिए कहा जाता है, तो वहीं चेन्नई में, उन्हें वेट गेन करने के लिए कहा जाता है. उन्होंने कहा कि लोगों के इस तरह के विचारों ने उन्हें भ्रमित कर दिया. हालांकि अभिनेत्री ने आगे बात करते हुए कहा कि 'लेकिन अब मैं इस मुकाम पर पहुंच चुकी हूं कि मुझे सिर्फ हेल्दी और फिट रहना है.'

साउथ में एक्ट्रेस के इस पार्ट है दीवाने हैं लोग

वहीं इस इंटरव्यू के दौरान मालविका मोहन ने ये भी खुलासा किया है कि साउथ की फिल्मों में एक्ट्रेस की नाभि पर ज्यादा फोकस किया जाता है और यह बहुत ही आम बात है. वहां पर ज्यादातर लोगों को बहुत ज्यादा दुबली लड़कियों की बजाय थोड़ी मोटी लड़कियां अच्छी लगती हैं. मालविका मोहनन ने बताया कि मुंबई में पली-बढ़ी होने के कारण उन्हें साउथ इंडियन सिनेमा का नाभि के प्रति आकर्षण पहले तो काफी आश्चर्यजनक लगा. उन्होंने कहा कि यह जुनून ऐसा है कि लोग अभिनेत्रियों की तस्वीरों में उनकी नाभि को जूम करके भी देखते हैं.  

ये भी पढ़ें- CID के एसीपी प्रद्युम्न की दर्दनाक है कहानी, कैंसर ने छीना प्यार, अकेले रह गए शिवाजी साटम

Malavika Mohanan on nevel absession Malavika Mohanan on body shaming Malavika Mohanan मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi
Advertisment