/newsnation/media/media_files/7qQoKSkyWlHwg82LXVq3.jpg)
/newsnation/media/media_files/dPoc23Z57WYyH0D3hdov.jpg)
हाल में मलाइका मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव (IFFM) में शामिल हुई थीं. यहां दीवा ने रेड कार्पेट इवेंट के लिए कई स्टाइलिश लुक चुने.
/newsnation/media/media_files/2X7ClTqKqYKcn250sKrt.jpg)
फैंस से मिलने के लिए मलाइका ने बेहद हॉट पर्ल व्हाइट कैटसूट पहना था जिसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं. रोनी कोबो कैटसूट रिवॉल्व ब्रांड इस सूट में मलाइका बेहद ग्लैमरस लग रही थीं.
/newsnation/media/media_files/c5uoinQ71XXRUkXQxUPW.jpg)
इस कैटसूट की कीमत लगभग 36,605 रुपये बताई गई. इसे मलाइका ने क्लासिक ब्लैक ट्रेंच कोट के साथ पहना. उन्होंने कैटसूट को मैचिंग व्हाइट स्टिलेटोज़ और रेक्टेंगल फ्रेम सनग्लासेस के साथ स्टाइल किया.
/newsnation/media/media_files/fourGoPmpulwsuxlHj5I.jpg)
अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप के बाद से मलाइका अरोड़ा लगातार वेकेशन पर रही हैं. एक्ट्रेस इस दर्द से उबरने खूब चिल कर रही हैं. उन्होंने अपनी बोल्ड फोटो से फैंस को दीवाना बनाया हुआ है.
/newsnation/media/media_files/lH5iQSRF6z6yEwkBqSL4.jpg)
मलाइका इंस्टाग्राम पर अपनी वेकेशन फोटोज साझा करती रहती हैं. ब्रेकअप के बाद भी एक्ट्रेस के फैशन और स्टाइल का जलवा कायम है.
/newsnation/media/media_files/V2qONP5hzMhLlmWsPlRW.png)
50 साल की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा किसी भी टॉप हीरोइन को मात दे सकती हैं. उनके ग्लैमर के आगे सब चाय कम पानी लगते हैं.