/newsnation/media/media_files/2025/06/02/NrsICZ4P1dW0b80EJk72.jpg)
मलाइका ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें,
Malaika Arora Bold Photos: बाॅलीवुड की फैशन क्वीन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का नाम उन एक्ट्रेसेज कि लिस्ट में आता है, जो न सिर्फ बढ़ती उम्र में फिटनेस गोल्स देती हैं, बल्कि उनका स्टाइल भी कमाल का है. मलाइका हर आउटफिट में ही कयामत ढाती नजर आती हैं. यही वजह है कि वह जहां भी जाती हैं अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से छा जाती हैं. मलाइका के लुक और उनकी फिटनेस को देख कोई ये नहीं कह सकता है कि वह 51 साल की हैं. इसी बीच अब एक बार फिर मलाइका अपने लुक्स की वजह से सोशल मीडिया (Social media) पर चर्चा में हैं, जिसमें वह अपने बोल्ड लुक से लोगों के होश उड़ाती हुई नजर आ रही हैं.
शर्ट का बटन खोलकर पोज देती आईं नजर
/newsnation/media/media_files/2025/06/02/5U7xK08GcYvITBwD1zsz.jpg)
इन तस्वीरों में मलाइका एक से बढ़कर एक सेक्सी ड्रेस में नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में मलाइका मिरर सेल्फी लेती हुई दिख रही हैं, जिसमें वह वाइट शर्ट के साथ लूज ट्राउजर पहने दिख रही हैं. इस दौरान मलाइका अपने शर्ट के बटन खोलकर अपनी पिंक और ब्लू बिकिनी फ्लॉन्ट करती दिखीं.
बैकलेस ड्रेस में बिखेरा जलवा
/newsnation/media/media_files/2025/06/02/9C32ewTDKjjDrgtBvFio.jpg)
एक तस्वीर में मलाइका रेड कलर की बैकलेस ड्रेस में नजर आ रही हैं. जिसे फ्रंट से स्ट्रैपी टच के साथ हॉल्टर नेक दी और बैक पर डोरियों को क्रिस क्रॉस करके टाई कर दिया. इस ड्रेस में हसीना ने अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर हर किसी के होश उड़ा दिए हैं.
जेब्रा प्रिंटेड बिकिनी में पार की बोल्डनेस की हदें
/newsnation/media/media_files/2025/06/02/5PtFjvkr8H9G8PwerMVt.jpg)
इस तस्वीर में तो मलाइका ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी है. जेब्रा प्रिंटेड बिकिनी पहने स्वीमिंग पूल के किनारे बैठे एक्ट्रेस अपनी कातिल अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही हैं.इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने गर्मी में अपनी अदाओं से और पारा बढ़ा दिया है. माना जा रहा है कि मलाइका इन दिनों अपने कुछ दोस्तों के साथ वेकेशन पर हैं और वहीं से मलाइका ने अपनी ये बोल्ड तस्वीरें भी शेयर की हैं. एक तस्वीर में वह अपने दो दोस्त के साथ भी पोज देती दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा के बर्थडे पर भाई लव-कुश ने नहीं किया विश, तो पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने किया ऐसा भावुक पोस्ट शेयर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us