Advertisment

तलाक के बाद भी एक साथ रहते थे मलाइका के माता-पिता, एक्ट्रेस ने कहा था- 'जिंदगी में सबक मिले....'

Malaika Arora Father Death: मलाइका के पंजाबी पिता अनिल अरोड़ा ने मलयाली क्रिश्चिन जॉयस पॉलीकार्प से शादी की थी.जब मलाइका 11 साल की थीं, तब उनका तलाक हो गया था, लेकिन बाद में फिर दोनों साथ रहने लगे.

Advertisment
author-image
Sezal Thakur
New Update
Malaika Arora (1)

Malaika Arora Father Death

Advertisment

Malaika Arora Father Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता का आज यानी 11 सितंबर को निधन हो गया है. अनिल अरोड़ा ने मुंबई के बांद्रा में स्थित बिल्डिंग आयशा मैनोर की छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी. आपको बता दें कि मलाइका के पंजाबी पिता अनिल अरोड़ा (Anil Arora) मर्चेंट नेवी में थे. उन्होंने मलयाली क्रिश्चिन जॉयस पॉलीकार्प (Joyce Polycarp) से शादी की थी. इनके दो बच्चे हुए- मलाइका और अमृता. फिर जब मलाइका 11 साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था.

Advertisment

मां ने अकेले की बेटियों की परवरिश

एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने माता-पिता (Malaika Arora Parents) के तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने बताया था कि- 'जब मैं 11 साल की थी तो मेरे पैरेंट्स अलग हो गए थे. मेरा बचपन अच्छा था लेकिन आसान नहीं था. मेने इस दौरान अपनी मां को अलग रूप में देखा है. सिंगल होकर परवरिश करना आसान नहीं होता. माता-पिता के तलाक ने मेरे ऊपर काफी असर डाला था. मैं भी मजबूत हुईं, जिंदगी में बहुत सबक मिले.' मलाइका को अक्सर ही अपने माता-पिता के साथ फोटो शेयर करते हुए देखा जाता है. वहीं उनकी मां जॉयस पॉलीकार्प सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह कुकिंग में माहिर हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसे ढेर सारे पोस्ट्स किए हैं.

Advertisment

तलाक के बाद साथ रहने लगे माता-पिता

हालांकि मलाइका के माता-पिता का तलाक हो गया था. लेकिन दोनों कुछ सालों से फिर से साथ में रहने लगे थे. पूरे परिवार में अच्छे से बातचीत होती है और सब एक दूसरे के साथ ढाल की तरह खड़े रहते हैं. मलाइका भी अक्सर अपने माता-पिता के साथ डिनर डेट पर दिखाई देती थी. वहीं अब पिता की मौत के बाद मलाइका पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. सभी लोग उनसे और उनकी मां से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि अनिल अरोड़ा ने खुदकुशी क्यों की. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- Malika Arora Father Death: रोते हुए पिता के घर पहुंचीं मलाइका-अमृता, अरबाज से लेकर सलीम खान तक पहुंचे ये सेलेब्स

Malaika Arora malaika arora father anil arora dies by suicide reason Malaika Arora Father Death
Advertisment
Advertisment