Advertisment

Malaika Arora Father Death: रोते हुए पिता के घर पहुंचीं मलाइका-अमृता, अरबाज से लेकर सलीम खान तर पहुंचे ये सेलेब्स

Malaika Arora Father Death: पिता की मौत की खबर सुन मलाइका अरोड़ा और अमृता उनके घर पहुंची. दोनों बहनों की हालत ठीक नहीं थी और पैप्स के सामने भागते हुए अंदर गई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
malaika (1)2

Malika Arora Father Death

Advertisment

Malika Arora Father Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा  (Anil Arora) ने आज सुबह  छत से कूदकर आत्महत्या की है. इस घटना के बाद से मलाइका, उनका पूरा परिवार और बॉलुवड सदमें में है. एक्ट्रेस के पिता के घर तमाम सेलेब्स पहुंच रहे हैं. वहीं जब ये हादसा हुआ तो मलाइका मुंबई में नहीं थी. पिता की मौत की खबर सुन दोनों बहने मलाइका और अमृता  उनके घर पहुंची. दोनों बहनों की हालत ठीक नहीं थी और पैप्स के सामने भागते हुए अंदर गई.

परेशान हालत में दिखीं मलाइका 

रिपोर्ट्स के मुताबि, पिता की मौत के समय मलाइक (Malika Arora)  पुणे में थी, वो तुरंत मुंबई पहुंची और चेहरे पर मास्क लगाए परेशना हालत में नजर आईं. वहीं उनकी छोटी बहन अमृता (Amrita Arora) भी हाथों से चेहरा ढकती दिखीं. वहीं, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान (Arbaaz Khan) के बेटे अरहान खान भी नजर आए. वहीं दूसरी ओर मलाइका के एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी नजर आए, करीना कपूर,सैफ अली खान, अनन्या पांडे,   किम शर्मा से लेकर अलवीरा अग्निहोत्री तक भी पहुंचे.

सलीम खान का पूरा परिवार पहुंचा

 बता दें, मलाइका के पिता के निधन पर सबसे पहले मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड  अरबाज खान पहुंचे.  जैसे ही अरबाज को  खबर मिली वह तुरंत अनिल अरोड़ा के घर पहुंचे. इसके बाद पूरा खान परिवार भी वहां नजर आया. सलमान खान, सोहेल खान, सलीम खान भी मलाइका अरोड़ा की मां से मिलने पहुंचे.88 साल के सलीम खान को जैसे ही पता चला तो वह तुरंत मलाइका अरोड़ा की मां और उनके परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान सोहेल खान पिता को संभालते हुए नजर आए. वहीं, सोहेल खान की मां भी उनके साथ नजर आईं. 

Malaika Arora Malaika Arora Father Death Malaika Arora Father Suicide malaika arora father anil arora dies by suicide reason
Advertisment
Advertisment
Advertisment