/newsnation/media/media_files/2024/10/22/lnl0h8a8Uanwa1gyddzw.jpg)
/newsnation/media/media_files/2024/10/22/bhrF2C8m8AmkNKYZMkkw.jpg)
हॉट दीवा मलाइका अरोड़ा 51 साल की हो गई हैं. 23 अक्टूबर 1973 को जन्मी एक्ट्रेस ने मॉडलिंग से देशभर में हलचल मचा दी थी. वह भारत की सबसे पॉपुलर मॉडल हैं. सांवली-सलोनी मलाइका कमाल की लगती थीं.
/newsnation/media/media_files/2024/10/22/ffbXF9jLoju0PioesVA2.jpg)
मलाइका पिछले 28 साल से शोबिज का हिस्सा हैं. वह जब रैंप पर चलती थीं तो लोगों की धड़कनें थम जाती थीं लेकिन आम जनता के बीच पहचान बनाने उन्हें बॉलीवुड में कदम रखना पड़ा.
/newsnation/media/media_files/2024/10/22/bTi94GWYjfLgfxUe6z92.jpg)
मलाइका ने पॉकेट मनी के लिए छोटी उम्र से मॉडलिंग शुरू की थी. फिर 1990 के दशक के अंत में उन्हें वीडियो जॉकी चुना गया था. रैंप पर मलाइका किलर फिगर से कहर ढा देती थीं
/newsnation/media/media_files/2024/10/22/KqKcVo66eYdQxcfKBdvW.jpg)
मलाइका ने करियर आगे बढ़ाने कई विज्ञापनों, और म्यूजिक एल्बम में काम किया. उन्हें असली पहचान शाहरुख खान के साथ 'छैया-छैया' गाने से मिली. किंग खान के साथ मलाइका ने चलती ट्रेन पर डांस करके पूरा देश झूमने को मजबूर कर दिया था.
/newsnation/media/media_files/2024/10/22/yKiPN2WqOZlXEvGDyTE8.jpg)
टीवी पर मलाइका पंजाबी गाने 'गुड़ नाल इश्क मीठा' में दिखाई दीं. फिर कांटे फिल्म के गाने 'माही वे' ने भी उन्हें भारत में रातो-रात स्टार बना दिया. इसके बाद मलाइका को आइटम गर्ल का टैग मिल गया था.
/newsnation/media/media_files/2024/10/22/yrjSGDuCOPjD2fcxM9mW.jpg)
हालांकि, सबसे ज्यादा मलाइका को लोगों ने 'दबंग' के गाने 'मुन्नी बदनाम' में पसंद किया, इसमें सलमान खान ने भी अपनी भाभी के साथ जबरदस्त ठुमके लगाए.
/newsnation/media/media_files/2024/10/22/y8CHoSl5Zk6yOA7qV6Ha.jpg)
मलाइका 'अनारकली डिस्को चली' और 'होंठ रसीले' जैसे गानों में भी नजर आईं. फिर इस तरह के गानों को आलोचनाएं मिलने लगीं तो मलाइका ने आइटम सॉन्ग्स से तौबा कर ली. उन्होंने खुद को आइटम गर्ल कहे जाने पर भी ऐतराज जताया था.
/newsnation/media/media_files/2024/10/22/Xr7JtV8yM9oo8vBsnrD5.jpg)
मलाइका के करियर से ज्यादा उनकी मैरिड और लव-लाइफ चर्चा में रही हैं. दीवा ने सलमान के भाई अरबाज खान से शादी की थी. दोनों का एक बेटा अरहान भी है. हालांकि, अचानक मलाइका 14 साल पुरानी शादी तोड़कर अर्जुन कपूर के संग रिलेशनशिप में आ गई थीं.
/newsnation/media/media_files/2024/10/22/HCAjJ9jYAuHr3gn9K3WK.jpg)
तलाक के बाद मलाइका का एलुमनी अमाउंट भी काफी चर्चा में रहा था. अरबाज ने तलाक के बाद मलाइका को 15 करोड़ रुपए दिए थे.
/newsnation/media/media_files/2024/10/22/8i5prZpJyMWHSNNIVj9h.jpg)
मलाइका शादी टूटने और अर्जुन कपूर से ब्रेकअप होने का दर्द झेल चुकी हैं. हालांकि, वह इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर फैशन दीवा हैं. उनके ग्लैमर और बोल्डनेस के आगे सब चाय कम पानी हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/10/22/MGn0iHLHt8Gp9nhik9et.jpg)
मलाइका रेगुलर जिम वर्कआउट, योगा और परफेक्ट डाइम से खुद को मेन्टेन रखती हैं. 50 की उम्र में भी वह यंग लड़कियों की फिटनेस दीवा बनी हुई हैं. लोग उन्हें अपनी इंस्पिरेशन मानते हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/10/22/3LZzE7BOAddFWwbFUsC8.jpg)
किसी भी फैशन इवेंट या रैंप शो में मलाइका का होना लाजिमी है. वह जब फैशनेबल आउटफिट में नजर आती तो यंग लड़कियों को भी पीछे छोड़ देती हैं.