/newsnation/media/media_files/2025/01/23/6v0Cjp5POFVyYYjDGl7G.jpg)
Malaika Arora-Arjun Kapoor
Malaika Arora-Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का काफी समय पहल ब्रेकअप हो गया था. एक्टर ने खुद फिल्म प्रमोशन के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वो अब सिंगल हैं. वहीं, अब दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसे देखने के बाद यूजर्स कह रहे हैं कि दोनों के बीच सब कुछ सच में खत्म हो गया है. पहले जहां दोनों हमेशा एक-साथ दिखते थे. वहीं, ब्रेकअप के बाद दोनों पहली बार एक फंक्शन में नजर तो आए, लेकिन दोनों के बीच बस दूरियां ही दिखीं.
एक ही फंक्शन में दिखें मलाइका-अर्जुन
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को हाल ही में फेमस सोशल वर्कर सीमा सिंह की बेटी मेघना सिंह की सगाई में देखा गया. यहां कई बड़े सेलेब्स पहुंचे थे, लेकिन सभी की नजरें मलाइका-अर्जुन पर टिकी रह गईं. दोनों फंक्शन में पहुंचे लेकिन साथ नहीं अलग-अलग नजर आए. इस दौरान एक्ट्रेस रेड साड़ी में ग्लैमरस लग रही थी, वहीं अर्जुन ऑल ब्लू लुक में हैंडसम दिखें.इससे पहले भी मलाइका और अर्जुन बांद्रा के लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से मिलने पहुंचे थे. तब जो वीडियो सामने आया था, उसमें मलाइका के पीछे अर्जुन दिखें थे.
6 साल का रिश्ता किया खत्म
बता दें, मलाइका अरोड़ा का साल 2017 में अरबाज खान से तलाक हो गया था. इसके बाद एक्ट्रेस अर्जुन कपूर संग रिलेशनसिप में आई थी. कपल ने 6 सालों तक एक दूसरे को डेट किया फिर अचान दोनों का ब्रेकअप हो गया. हालांकि, ब्रेकअप के बाद ऐसे कई मौके आए जब दोनों को साथ देखा गया. मलाइका के पिता के निधन के वक्त अर्जुन ने उन्हें सपोर्ट किया था. इसके अलावा भी कई इवेंट्स में इन्हें देखा गया, हालांकि दोनों अब अलग-अलग ही नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें- 'अगले 8 घंटों में...' कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से निकला कनेक्शन