/newsnation/media/media_files/2026/01/15/laikey-laika-kara-2026-01-15-14-07-22.jpg)
Laikey Laika-Kara Photograph: (fuhsephantom-velsfilmintl)
Upcoming Movie Poster Out: देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. ये दिन नई शुरुआत के लिए काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में इस मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी अपकमिंग फिल्मों के पोस्टर जारी किए गए हैं. इनमें राशा थडानी और अभय वर्मा की 'लाइकी लाइका' (Laikey Laika) से लेकर साउथ स्टार धनुष की 'करा' (Kara) तक का नाम शामिल है. चलिए जानते हैं, किन-किन फिल्मों के पोस्टर जारी किए गए और ये कब सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी.
राशा और अभय की फिल्म का पोस्टर
इस लिस्ट में सबसे पहले रवीना टंडन की बेटी राशा (Rasha Thadani) की फिल्म 'लाइकी लाइका' (Laikey Laika) का नाम शामिल है. ‘लाइकी लाइका’ राशा थडानी की दूसरी फिल्म है. इसमें वे मुंजा एक्टर अभय वर्मा (Abhay Verma) के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म का पोस्टर काफी रहस्यों से भरा हुआ लग रहा है. इसमें दोनों एक्टर्स के चेहरों पर खून के छीटे लगे हुए हैं. पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहानी में रोमांस, एक्शन के साथ सस्पेंश देखने को मिल सकता है. इस फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है.
करा से धनुष का धांसू लुक आउट
मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर धनुष (Dhanush) की अगली फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया है. इस फिल्म को पहले डी54 कहा जा रहा था. लेकिन अब रिवील हो गया है कि फिल्म का नाम करा (Kara) है. पोस्ट में धनुष इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर पर लिखा है, 'डी 54 अब करा हैप्पी पोंगल.' इस फिल्म की भी रिलीज डेट सामने नहीं आई है. हालांकि ये इसी सालसमर 2026 में रिलीज होगी.
आमिर के बेटे की फिल्म का पोस्टर जारी
अपकमिंग फिल्मों के पोस्टर में आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) की फिल्म 'एक दिन' (Ek Din) भी शामिल है. फिल्म के पोस्टर में दोनों भरी बर्फबारी में आइसस्क्रिम का लुफ्त उठाते दिख रहे हैं. इसी के साथ मेकर्स ने बताया है कि 16 जनवरी को फिल्म का टीजर जारी किया जाएगा. साथ ही ये भी बताया कि ये फिल्म 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- वीर पहाड़िया ने तारा सुतारिया संग कंफर्म किया ब्रेकअप? पोस्ट देख लोगो बोले- 'हिम्मत रख भाई'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us