Mahhi Vij का फूटा गुस्सा, नदीम विवाद पर वीडियो में जमकर लगाई फटकार, बोलीं-मैं तुम लोगों पर थूकती हूं

Mahhi Vij Angry On Dating Rumours: टीवी एक्ट्रेस माही विज ने हाल ही में वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें एक्ट्रेस गुस्से में लोगों पर भड़कती हुई नजर आ रही है.

Mahhi Vij Angry On Dating Rumours: टीवी एक्ट्रेस माही विज ने हाल ही में वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें एक्ट्रेस गुस्से में लोगों पर भड़कती हुई नजर आ रही है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
mahhi vij angry on dating rumours with nadeem nadz say jay bhanushali

Photograph: (Instagram)

Mahhi Vij Angry On Dating Rumours: टीवी एक्ट्रेस माही विज का हाल ही में अपने पति जय भानुशाली से तलाक हुआ. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने खास दोस्त नदीम के लिए उनके बर्थडे पर पोस्ट किया था. जिस पर लोगों ने बहुत भद्दे कमेंट्स किए और दोनों का एक साथ नाम जोड़ा. वहीं अब इस पर माही का गुस्सा फूटा है. एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स की क्लास लगते हुए कहा कि नदीम तारा के लिए गॉडफादर की तरह ऐसा बताया हैं साथ ही बताया कि जय भानुशाली यानी उनके पति को ये सब पता है.

Advertisment

'मैं छह साल से उनके लिए पोस्ट कर रही हूं'

माही विज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, 'तो, सबने मुझसे कहा कि इस बारे में बात न करो, इससे बचो, और जो लोग इन बातों को जानते हैं, वे लोगों की हरकतों को घटिया समझ रहे हैं. हमने एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हुए तलाक लिया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आप लोग इसे पचा पा रहे हैं. आप लोग विवाद चाहते हैं, आप लोग गंदगी चाहते हैं. ये सब कैसे हुआ? तो, नदीम, जो मेरा सबसे अच्छा दोस्त है, और हमेशा मेरा सबसे अच्छा दोस्त रहेगा. 

'मैं तुम लोगों पर थूकती हूं'

'मैं छह साल से उनके लिए पोस्ट कर रही हूं और तारा छह साल से उन्हें अब्बा कहकर बुलाती आ रही है यह मेरा और जय का डिसीजन था कि वह उन्हें अब्बा कहेगी आपने अब्बा शब्द को इतना घिनौना बना दिया है. एक इंसान किसी मुश्किल दौर से गुजर रहा होता है आप लोगों को कर्म का डर नहीं है. आप लोग किसी भी हद तक गिर सकते हैं, आप पर शर्म आती है, आप लोगों पर थूकती हूं, मैं तुम लोगों पर थूकती हूं.'

माही विज ने नदीम को कहा गॉडफादर 

माही विज ने आगे कहा कि 'मैं तुम लोगों पर थूकती हूं कि तुम मेरे और नदीम के बारे में ऐसी बकवास बातें लिख रहे हो, जो सिर्फ मेरी जिंदगी में ही नहीं, बल्कि कई लोगों के लिए गॉडफादर हैं, और तुम किसी के बारे में इतने बुरे लेवल तक जा सकते हो क्या तुम अपने बेस्ट फ्रेंड्स को 'आई लव यू' नहीं कहते? क्या तुम अपने भाई को 'आई लव यू' नहीं कहते? क्या तुम अपनी बहन को 'आई लव यू' नहीं कहते? या जो कमेंट्स मैं पढ़ रही हूं उनमें से आधे फेक फॉलोअर्स हैं तो मुझे नहीं पता कि यह सब कौन कर रहा है और इस चीज को खराब करने की कोशिश कर रहा है मैं तुम्हें ऐसा नहीं करने दूंगी मैं तुम्हें बिल्कुल ऐसा नहीं करने दूगी तुम लोग बकवास हो तुम पर शर्म आती है'

ये भी पढ़ें: 'हमारा रिश्ता हमेशा से बहुत अच्छा है', हेमा मालिनी ने सनी देओल-बॉबी देओल संग रिश्तों में आई दरार पर तोड़ी चुप्पी

Mahhi Vij Jay Bhanushali
Advertisment