महाराष्ट्र के पूर्व CM के बेटे के साथ हुआ गजब का खेला, सपना देखा कुछ और लेकिन किस्मत ने पहुंचा दिया कही और

Riteish Deshmukh want to an architect: बाॅलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जो करियर में कुछ और बनना चाहते थे लेकिन बन कुछ और गए. इस लिस्ट में एक पूर्व सीएम के बेटे का नेम भी शामिल है, जो करियर में आर्किटेक्ट बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें बी टाउन का स्टार बना दिया.

Riteish Deshmukh want to an architect: बाॅलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जो करियर में कुछ और बनना चाहते थे लेकिन बन कुछ और गए. इस लिस्ट में एक पूर्व सीएम के बेटे का नेम भी शामिल है, जो करियर में आर्किटेक्ट बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें बी टाउन का स्टार बना दिया.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (57)RGRT

महाराष्ट्र के पूर्व CM के बेटे ऐसे बने एक्टर

Riteish Deshmukh want to an architect: बाॅलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जो अपने करियर की शुरुआत में डॉक्टर, इंजीनियर बनने का सपना देखते थे. लेकिन फिर उनका मन बदला और उन्होंने बतौर एक्टर अपने करियर को चुना. तो वहीं कुछ ने एक्टिंग करियर की चाह में अपने अच्छे-खासे करियर को छोड़ा भी है. लेकिन आज हम आपको उस स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका सपना आर्किटेक्ट बनने का था. लेकिन किस्मत से वह एक्टर बन गए. अब तक बाॅलीवुड में उन्होंने हर जाॅनर की फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बना ली है. 

Advertisment

इस सीएम के बेटे बनना चाहते थे आर्किटेक्चर

हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के पूर्व CM विलासराव देशमुख के बेटे और बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की जो आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से सभी को पिछले 2 दशक से एंटरटेन करते आ रहे एक्टर रितेश देशमुख एक्टर बनने से पहले पहले एक आर्किटेक्ट थे. वैसे तो वह आज भी वे एक आर्किटेक्ट हैं और इंटीरियर डिजाइनंग की एक कंपनी भी चलाते हैं. रितेश ने कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से आर्किटेक्ट की पढ़ाई की थी. वे एक डिजाइनर बन गए थे और एक आर्किटेक्ट के तौर पर विदेश में काम कर रहे थे लेकिन उन्होंने भी कभी ये सोचा नहीं था कि विदेश में आर्किटेक्ट का काम करते -करते वह एक दिन भारत में जाकर एक्टर बन जाएंगे. 

ऐसे मिला एक्टिंग करने का मौका

तो आइए आज रितेश के जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं कि आर्किटेक्ट से उन्होंने फिल्मों में अपनी राह कैसे तलाशी और अपना मुकाम कैसे बनाया. 
बता दें कि रितेश देशमुख की रुचि अभिनय में भी थी. वे विदेश में आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने के साथ ही एक्टिंग का कोर्स भी करते थे. इसी दौरान वह एक बार फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई के साथ किसी फिल्म की शूटिंग सेट पर गए थे. वहां उनकी मुलाकात सिनेमेटोग्राफर कबीर लाल से हुई. कबीर ने रितेश को देखा और देखते ही उन्हें 'तुझे मेरी कसम' फिल्म ऑफर कर दी. इस फिल्म से ही रितेश ने अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा भी दिखीं. इस फिल्म को करने के बाद रितेश का मन बदल गया और फिर उन्होंने एक्टिंग में भी अपना करियर बनाने का फैसला किया.

इन फिल्मों में किया काम

अब तक रितेश  'मस्ती', 'क्या कूल हैं हम', 'ब्लफमास्टर', 'हे बेबी', 'धमाल', 'हाउसफुल', 'मालामाल वीकली' जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. हिंदी के अलावा मराठी सिनेमा में भी उनका जलवा देखने को मिला है. रितेश देशमुख ने 'बालक-पालक' (2013) के साथ एक निर्माता के रूप में शुरुआत की. वहीं एक्शन फिल्म 'लय भारी' (2014) के साथ मराठी अभिनय की शुरुआत की और 'वेद' (2022) के साथ निर्देशन की शुरुआत की.

ये भी पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा की बेइज्जती का सोनाक्षी सिन्हा ने लिया बदला, मुकेश खन्ना के परवरिश पर उठाए गए सवाल का दिया जवाब

Entertainment News in Hindi maharashtra Bollywood News latest-news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज maharshtra cm Actor Riteish Deshmukh bollywood actor riteish deshmukh riteish deshmukh birthday happy birthday riteish deshmukh Maharashtra Chief Minister Vilasrao Deshmukh riteish deshmukh unknown facts Riteish Deshmukh want to an architect
      
Advertisment