Maharashtra Elections 2024 : सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह तक, जानें कहां-कहां वोट डालेंगे बॉलीवुड सेलेब्स

महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में आज यानी बुधवार को मतदान हो रहा है. आम नागरिक के साथ-साथ बॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटी भी आज वोट देने पोलिंग बूथ पर पहुंचेंगे. आइए आपको बताते है कि कौन कहां वोट डालने जाएगा.

महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में आज यानी बुधवार को मतदान हो रहा है. आम नागरिक के साथ-साथ बॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटी भी आज वोट देने पोलिंग बूथ पर पहुंचेंगे. आइए आपको बताते है कि कौन कहां वोट डालने जाएगा.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बॉलीवुड सेलेब्स

बॉलीवुड सेलेब्स

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज हो रहे मतदान के बीच कई राजनीतिक दिग्गज काफी असमंजस की स्थिति में नजर आ रहे है. महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव में मुंबई से 1 करोड़ से ज्यादा लोग वोट कर सकते हैं. आज 288 सीटो पर महाराष्ट्र में वोट होनी है. वहीं हर साल बॉलीवुड के फेमस सेलेब्स हर साल की तरह इस बार बड़े जोर-शोर से हिस्सा लेंगे. आइए आपको बताते है कि कौन से एक्टर्स कहां वोटिंग डालने के लिए जाएंगे. 

Advertisment

सलमान खान और शाहरुख खान बांद्रा में दिखेंगे 

बॉलीवुड के फेमस स्टार शाहरुख खान और सलमान खान अपने परिवार के साथ वोटिंग के लिए बांद्रा वेस्ट के पोलिंग बूथ पर नजर आएंगे. दोनों का पोलिंग बूथ भी एक ही है. एक्टर को बांद्रा वेस्ट के माउंट मेरी स्कूल के पोलिंग बूथ पर देखा जाएगा. बांद्रा वेस्ट में आशीष शेलार (भाजपा) और आसिफ जकारिया (कांग्रेस) के बीच मुकाबला देखने मिल सकता है. शाहरुख और सलमान खान के अलावा सुभाष घई, फरहान अख्तर, जोया अख्तर, करीना कपूर, रणबीर कपूर, प्रेम चोपड़ा, आमिर खान, शबाना आजमी, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, ऋतिक रोशन, आमिर खान, किरण राव जैसे कई सेलिब्रिटी बांद्रा वेस्ट के अलग -अलग पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए नजर आएंगे.

बच्चन परिवार जुहू में नजर आएंगे

बच्चन परिवार, अनिल कपूर, दिव्या दत्ता, संजय कपूर, अनिल कपूर, असित कुमार मोदी ये फेमस सेलेब्स जुहू इलाके के पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए पहुंचेंगे. इस चुनाव में विलेपार्ले में सालों से जीतते आ रहे बीजेपी के पराग अलवणी और शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के संदीप नाईक के बीच मुकाबला देखने को मिलने वाला है.

ये सेलेब्स मलाड वेस्ट में दिखेंगे

ऋत्विक धनजानी , गुरमीत चौधरी से लेकर टीवी और बाकी के सेलेब्स गोरेगांव वेस्ट, मलाड वेस्ट और लोखंडवाला के पोलिंग बूथ पर वोटिंग करने के लिए पहुंचेंगे. गोरेगांव वेस्ट इलाके में बीजेपी की विद्या ठाकुर और शिवसेना के समीर देसाई के बीच दिलचस्प टक्कर देखने मिलने को वाली है. मलाड वेस्ट में कांग्रेस के असलम शेख के साथ बीजेपी के आशीष शेलार के बीच भी कड़ा मुकाबला होगा.

रणवीर सिंह और दीपिका बांद्रा में दिखेंगे

इसके अलावा बॉलीवुड के बाकी सेलेब्स ज्यादातर बांद्रा, जुहू में ही वोटिंग करने आते हैं. चाहें वो अब मुंबई के किसी भी एरिया में रहते हों. लेकिन उनके वोटिंग आईडी पर आज भी जुहू-बांद्रा का पुराना पता ही रिजिस्टर है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी वोटिंग के लिए बांद्रा आएंगे. वहीं बोनी कपूर अपनी फैमिली के साथ जुहू के पोलिंग बूथ पर वोटिंग करते नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें- 'मुझे बहुत खुशी होगी अगर...' एआर रहमान के तलाक के बीच आया तीनों बच्चों का रिएक्शन


 

 

Salman Khan shahrukh khan Maharashtra Elections 2024 actress deepika padukone Maharashtra Elections 2024 News amitabh bachan
      
Advertisment