अतुल सुभाष की तरह 'महाभारत' फेम एक्टर हुए शादी से परेशान, कहा- 'मानसिक तनाव से गुजर रहे'

Actor gets divorced: 'महाभारत' फेम एक्टर अरुण सिंह राणा ने शादी के 4 साल बाद अपनी पत्नी से तलाक ले लिया है. उन्होंने बताया कि वह मानसिक तनाव से गुजर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने अतुल सुभाष को लेकर भी बात की है.

Actor gets divorced: 'महाभारत' फेम एक्टर अरुण सिंह राणा ने शादी के 4 साल बाद अपनी पत्नी से तलाक ले लिया है. उन्होंने बताया कि वह मानसिक तनाव से गुजर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने अतुल सुभाष को लेकर भी बात की है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-01-13T204610.463

मशहूर एक्टर ने अतुल सुभाष की स्थिति से खुद को जोड़ा

Actor gets divorced: टीवी एक्टर अरुण सिंह राणा ने सौरभ राज जैन की 'महाभारत' से छोटे पर्दे की शुरुआत की थी. इस शो के अलावा वह 'दीया और बाती हम' में भी नजर आ चुके हैं. वहीं आखिरी बार अरुण सिंह राणा 'नागिन 6' में नजर आए है. इस शो में भी उनकी एक्टिंग की काफी चर्चा हुई थी. फिलहाल अरुण सिंह राणा िस वक्त अपने किसी शो को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. 

Advertisment

एक्टर हुए खराब शादी से परेशान

दरअसल,अरुण सिंह राणा ने 29 जून, 2018 को हिमाचल में शिवानी से शादी की थी, जो कि प्राइवेट सेरेमनी थी. हालांकि शादी के 4 साल बाद एक्टर का तलाक हो गया. इस बात का खुलासा अरुण सिंह राणा ने खुद अपने हालिया इंटरव्यू में किया है. उन्होंने बताया कि 'मैंने दिसंबर 2024 में तलाक ले लिया. मैं खराब शादी के कारण बहुत स्ट्रगल कर रहा था और किसी दूसरी चीज पर ध्यान नहीं दे पा रहा था. मैंने मेंटली डिप्रेशन में था लेकिन भगवान की कृपा से और परिवार के सपोर्ट से मैं मजबूत रहा.' इसके साथ ही अरुण सिंह ने इस दौरान अतुल सुभाष कि भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि 'मैंने उन परिस्थितियों को आसानी से समझ सकता हूं, जिनका अतुल सुभाष ने सामना किया होगा.'

बोले स्थिति लाइफ को खत्म करने तक पहुंची

अरुण ने आगे कहा, 'परिस्थितियों का सामना करते हुए, कई बार आप ऐसी स्थिति में पहुंच जाते हैं, जहां आप अपनी लाइफ को खत्म करने के लिए तैयार हो जाते हैं और आपको तब कोई उम्मीद भी नहीं दिखाई देती. मैं ये कहना चाहूंगा कि किसी को हार नहीं माननी चाहिए क्योंकि एक अंधेरी रात के बाद हमेशा रोशनी सुबह होती है. मैं ठीक हो रहा हूं और इस चीज से उभरने में मेरा परिवार मदद कर रहा है. मैं अपनी बहन, माता-पिता का हमेशा साथ देने के लिए आभारी हूं.'

ये भी पढ़ें- मर्द की जिंदगी से ऊब गए तो ऑपरेशन करवा बने लड़की, इन कलाकारों का ट्रांसफॉर्मेंशन देख उड़ जाएंगे होश

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें mahabharat Atul Subhash Suicide Case Atul Subhash Murder Case arun singh rana marriage arun singh rana arun singh rana wife
      
Advertisment